Breaking
वन विभाग के द्वारा इस पर किसी प्रकार का कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है
रात पंचायत - बरेंदा के पड़रियाडीह में हाथियों द्वारा बबलू मांझी का बाउंड्री और घर का खिड़की, ग्रील को तोड़ा। साथ में कलाकंद मांझी, अजीत मांझी, रेंघतु घोष,मिलन मांझी,मिहिर चन्द्र मांझी,अनिल मांझी, दिना देवी के घर को बुरी तरह गिराया। मौके पर जिला परिषद सदस्या वीणा मुंडा, पंचायत समिति सदस्या- अनिता देवी, रमेश मुंडा,अशोक महतो, विश्वनाथ महतो,निमाई चांद, बसंत महतो, मुकेश महतो, राकेश महतो, ओम प्रकाश महतो, धर्मेन्द्र महतो पहुंचे।