Jammu Kashmir: सांबा सेक्टर में LoC पर BSF ने की घुसपैठ की कोशिश नाकाम, तीन घुसपैठिए ढेर
नई दिल्ली: जम्मू-कश्मीर के सांबा सेक्टर में सीमा सुरक्षा बल (BSF) ने पाकिस्तान की ओर से घुसपैठ की एक बड़ी कोशिश को नाकाम कर दिया है। बीएसएफ ने घुसपैठ की कोशिश कर रहे तीन घुसपैठिए को मार गिराया है। बीएसएफ ने उनके कब्जे से 36 किलोग्राम मादक पदार्थ भी बरामद किया है। फिलहाल बीएसएफ ने क्षेत्र में तलाशी अभियान जारी है। बताया जा रहा है कि आज तड़के पाकिस्तानी सीमा पर भारतीय सीमा सुरक्षा बल के जवानों ने कुछ हलचल देखी। नाइट विजन दूरबीन से देखा गया पाकिस्तान की ओर से तीन घुसपैठिए भारतीय सीमा में प्रवेश करने की कोशिश कर रहे हैं। जैसे ही तीनों ने भारतीय सीमा में जैसे ही घुसपैठ किया मौके पर मौजूद सुरक्षाकर्मियों ने उन्हें आत्मसमर्पण करने की चेतावनी दी लेकिन वो नहीं माने। तीनों ने इसे अनसुना कर झाड़ियों में छिपते हुए पाकिस्तानी सीमा की ओर भागने का प्रयास किया। सतर्क सीमा सुरक्षा बल के जवानों ने उन्हें वहीं ढेर कर दिया। उनके कब्जे से हथियार व मादक पदार्थ बरामद किए गए हैं। फिलहाल, अंतरराष्ट्रीय सीमा के आसपास के इलाकों में तलाशी अभियान जारी है। मारे गए तीनों घुसपैठियों की पहचान की जा रही है।