औरंगाबाद के दाउदनगर से गया जा रही बस डम्फर से टकराई ,ड्राइवर घायल
औरंगाबाद के दाउदनगर से गया जा रही बस डम्फर से टकरा गई ।घटना हसपुरा के राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 120 पर स्थित पचरूखियां-सिहाड़ी के बीच पेट्रोल पम्प के समिप की है । P.S.T कि एक बस BR02Q7420 दुर्घटनाग्रस्त हो गई, जिसमें तेयाप निवासी ड्राइवर अरविंद यादव घायल हो गए हैं। बताया जाता है कि सोमवार के सुबह बस दाउदनगर से गया के लिए खुली थी तभी 07:20 के आस -पास गोह की तरफ़ से तेज रफ़्तार में आ रही डम्फर बस से टक्करा गई।बस में कम सवारी होने के कारण किसी को हताहत होने कि ख़बर नहीं है । सिर्फ ड्राइवर को चोट आई है। चश्मदीदों के अनुसार घना कुहरा में डम्फर अचानक सामने आ गई, जब तक ड्राइवर कुछ समझ पाता बस और डम्फर कि टक्कर हो चुकी थी।