google.com, pub-9761875631229084, DIRECT, f08c47fec0942fa0
Breakingअपराध

मुंबई क्राइम ब्रांच की टीम ने झारखंड के जामताड़ा जिले से एक गैंगस्टर को गिरफ्तार किया है.

जामताड़ा में गुप्त सूचना के आधार पर पहुंची मुंबई पुलिस की क्राइम ब्रांच की टीम ने जामताड़ा पुलिस के साथ संयुक्त छापेमारी के दौरान कुख्यात गैंगस्टर शहबाज अंसारी उर्फ सन्नी को हिरासत में लिया है. गैंगस्टर सन्नी पर मुंबई ठाने में कई आपराधिक मामलों में केस दर्ज है. मुंबई पुलिस को कई जघन्य आपराधिक मामलों में आरोपित सन्नी की तलाश थी. जामताड़ा के राखवन का रहने वाला शाहबाज फखरुद्दीन अंसारी उर्फ सन्नी मुंबई में एक गिरोह का संचालन करता है, जो लूट, छिनतई और डकैती की घटना को अंजाम देता था. जानकारी के अनुसार बीते 19 जनवरी को मुंबई के एक मामले में पुलिस को उसकी तलाश थी. टेक्निकल एविडेंस के आधार पर मुंबई पुलिस ने जामताड़ा थाना पुलिस के सहयोग से उसे राखवन से गिरफ्तार किया है. शनिवार की देर रात पहुंची मुंबई पुलिस की तीन सदस्यीय टीम ने लगातार छापेमारी अभियान चलाकर उसे गिरफ्तार किया। सोमवार को उसे ट्रांजिट रिमांड पर मुंबई ले जाने के बाद कोर्ट में पेश किया जाएगा. कई मामलों में दर्ज है केस मुंबई क्राइम ब्रांच के अधिकारी दिनेश सिलारे ने बताया कि सन्नी उर्फ शहबाज के खिलाफ मुंबई ठाने जिले के अलग-अलग थानों में कई आपराधिक मामलों में केस दर्ज है. सन्नी के खिलाफ लूट और चोरी समेत आर्म्स एक्ट की धारा में वहां मामला दर्ज किया गया है. थाना सिटी महाराष्ट्र के श्रीरायगढ़ थाने में सन्नी के विरुद्ध कांड संख्या 20/ 21 दर्ज है. 2021 के सितंबर महीने में हुई एक आपराधिक घटना को अंजाम देने के दौरान पांच आरोपितों की गिरफ्तारी हुई थी, जबकि, इस दौरान कुछ आरोपित भाग गए थे. टैक्निकल सेल की टीम की जांच में पता चला कि इस दौरान फरार हुआ आरोपित जामताड़ा का रहने वाला शहबाज अंसारी है. शहबाज ही है मास्टरमाइंड दिनेश सिलारे ने बताया कि शहबाज ही इन घटनाओं का मास्टर माइंड था. वह ठाने में रहकर गैंग चलाता था और कई आपराधिक घटनाओं का संचालन कर रहा था. वही इसके दो और सहयोगियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है. उन्होंने बताया कि इन अपराधियों के ऊपर आईपीसी की धारा 399, 402, 120 बी आर्म्स एक्ट, 3/25, 4/27, महाराष्ट्र पुलिस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है.अनुसंधान के क्रम में कई बातें चौंकाने वाली आई है. इस संदर्भ में मुंबई क्राइम ब्रांच के टीम लीडर दिनेश सिलारे ने बताया कि मुंबई ले जाकर और गहनता से पूछताछ एवं छानबीन की जाएगी ताकि और सुराग मिल सके.

Related Articles

Back to top button
Close