google.com, pub-9761875631229084, DIRECT, f08c47fec0942fa0
Breakingकोविड 19

सिंगल डोज़ वाले कोविड वैक्सीन Sputnik Light का भारत में होगा इमरजेंसी इस्तेमाल, DCGI ने दी मंजूरी

नई दिल्‍ली : केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया (Mansukh Mandaviya) ने रविवार को बताया कि भारत के औषधि महानियंत्रक (Drugs Controller General of India) ने देश में कोविड रोधी एकल खुराक वाले टीके ‘स्पुतनिक लाइट' (Sputnik Light) के आपातकालीन उपयोग की अनुमति दे दी है. भारत के केंद्रीय दवा प्राधिकरण के एक विशेषज्ञ समिति की सिफारिशों के बाद यह कदम उठाया गया. सिफारिश में विभिन्न नियामक प्रावधानों के तहत स्पुतनिक लाइट के सीमित आपातकालीन उपयोग की अनुमति देने को लेकर सुझाव दिया गया.

Related Articles

Back to top button
Close