कोरोना मृतकों की संख्या ने बढ़ाई चिंता: कल की तुलना में 300 मरीजों की अधिक मौत, बीते 24 घंटे में 67597 मामले
देश में बीते 24 घंटों में कोरोना मरीजों की संख्या में कमी तो आई है लेकिन मृतकों की संख्या ने एक बार फिर से चिंता बढ़ा दी है। स्वास्थ्य मंत्रालय के द्वारा जारी मंगलवार के आंकड़ों के अनुसार बीते 24 घंटों में कोरोना के 67 हजार 597 मामले सामने आए हैं और 1188 लोगों की मौत हो गई। इस दौरान 1 लाख, 80 हजार, 456 लोग स्वस्थ भी हो गए। हालांकि राहत की बात यह है कि देश में अब सक्रिय मामले घटकर 10 लाख से नीचे (9,94,891) हो गए हैं। रोजाना संक्रमण दर घटकर 5.02 फीसदी पर आ गई है।