बाघमारा सरस्वती पूजा मे विसर्जन मे भोजपूरी और खोरटा गाने को बजाने के अपसी मतभेद
सरस्वती पूजा मे विसर्जन मे भोजपूरी और खोरटा गाने को बजाने के अपसी मतभेद के कारण सोमवार की रात 8:00 बजे दो गुटो मे मारपीट हुई . जिर प्रशासन ने आकर लाठी चार्ज किया ' उसके बाद रात करीब 12 : 00 बजे कुछ असमाजिक तत्वो ने संजय महतो के कार को आग के हवाले कर दिया । अभी भी मधुबन मे तनाव की स्थिती है।