Breaking
उप निर्वाचन पदाधिकारी, पूर्वी सिंहभूम, जमशेदपुर, कानुराम नाग की अध्यक्षता में अनुमण्डल स्थित सभागार में 45-घाटशिला(अ.ज.जा.) के घाटशिला, मुसाबनी, धालभूमगढ़ एवं गुड़ाबन्दा प्रखण्ड अंतर्गत सभी बी.एल.ओ. पर्यवेक्षक (निर्वाचन) के साथ Photo Similar Entries (PSE) से संबंधित कार्यप्रगति के संबंध में समीक्षात्मक बैठक किया गया।

उप निर्वाचन पदाधिकारी, पूर्वी सिंहभूम, जमशेदपुर, कानुराम नाग की अध्यक्षता में अनुमण्डल स्थित सभागार में 45-घाटशिला(अ.ज.जा.) के घाटशिला, मुसाबनी, धालभूमगढ़ एवं गुड़ाबन्दा प्रखण्ड अंतर्गत सभी बी.एल.ओ. पर्यवेक्षक (निर्वाचन) के साथ Photo Similar Entries (PSE) से संबंधित कार्यप्रगति के संबंध में समीक्षात्मक बैठक किया गया।राज्य निर्वाचन आयोग, राँची द्वारा प्राप्त Photo Similar Entries (PSE) से संबंधित कार्यप्रगति की समीक्षा किया गया, उप निर्वाचन पदाधिकारी, पूर्वी सिंहभूम, द्वारा उपस्थित सभी बी.एल.ओ. पर्यवेक्षक को निदेश दिया गया की प्रखण्डवार प्राप्त सभी PSE का सत्यापन संबंधित बी.एल.ओ. के माध्यम से जल्द से जल्द पूर्ण करते हुए दिनांक 28.02.2022 तक कार्य समाप्त करना सुनिश्चित करेंगे। वर्त्तमान में मतदाता सूची में विधमान Black & White फोटो को चिन्हित करते हुए रंगीन फोटो में बदलने हेतु सभी सुपरवाईजर को अपने-अपने बी.एल.ओ. को निदेशित करने हेतु आवश्यक दिशा-निदेश दिए। साथ ही ऐसे बूथ जिसमें केवल एक अनुभाग बनाया गया है उक्त बूथ पर ग्रामीण क्षेत्र में कम से कम तीन अनुभाग एवं शहरी क्षेत्र के बूथ में कम से कम पाँच अनुभाग एक सप्ताह के अंदर तैयार करते हुए, इस कार्य को गंभीरता से संबंधित पर्यवेक्षक को पूर्ण करने हेतु निदेश दिया गया।अनुमण्डल पदाधिकारी, घाटशिला द्वारा 45-घाटशिला(अ.ज.जा.) अंतर्गत उपस्थित सभी बी.एल.ओ. पर्यवेक्षक एवं कम्प्यूटर ऑपरेटरों को कार्य को गंभीरता से लेते हुए ंससमय पूर्ण करने हेतु एवं निरंतर अद्यतन अंतर्गत प्राप्त सभी प्रकार के प्रपत्रों का निष्पादन ससमय सुनिश्चित करने हेतु आवश्यक निदेश दिए।उक्त समीक्षात्मक बैठक के दौरानसत्यवीर रजक, अनुमण्डल पदाधिकारी, घाटशिला/ केशव भारती, कार्यपालक दण्डाधिकारी, घाटशिला/ राजीव कुमार, अंचल अधिकारी, घाटशिला/ सदानन्द महतो, अंचल अधिकारी, धालभूमगढ़/संबंधित प्रखण्ड के कम्प्यूटर ऑपरेटर एवं बी.एल.ओ. पर्यवेक्षक उपस्थित हुए।