देवघर डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एशोसिएशन के तत्वावधान में देवघर डिस्ट्रिक्ट T-20 क्रिकेट लीग टूर्नामेंट का
फाइनल मुकाबला D.C.A ONE और कचहरी के बीच KKN स्टेडियम में खेल गया, जिसमे D.C.A ONE विजयी रही। लगभग एक महीने तक चले इस टूर्नामेंट में कुल 186 मैच खेला गया । टूर्नामेंट के मुख्य अतिथि पवन कुमार S.D.P.O देवघर और राजेश कुमार चौधरी D.S.O देवघर उपस्थित थे ।
