वैलेंटाइन डे पर मिलने नहीं आया प्रेमी तो गम में पीकर टल्ली हो गयी महिला, लड़खड़ाये कदम तो लोगों ने पहुँचाया अस्पताल

बिहार में पूर्ण शराबबंदी लागू है। जिसके मद्देनजर राज्य में शराब की बिक्री, उत्पादन और सेवन पर पूरी तरह प्रतिबन्ध हैं। इसके बावजूद सूबे में पुरुष तो पुरुष महिलाएं भी शराब पीने से बाज नहीं आ रही है। इसी कड़ी में हाजीपुर में शराब के नशे में मदहोश एक महिला को पुलिस द्वारा इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया। अस्पताल में महिला के लड़खड़ा कर चलने का वीडियो भी सामने आया है। महिला नशे में इतनी मदहोश थी कि वह अपने पैर पर भी ठीक से खड़ी नहीं हो पा रही थी। किसी तरह सदर अस्पताल के कर्मियों ने महिला को इमरजेंसी वार्ड के बेड पर लिटाया। जिसके बाद उसकी इलाज शुरू की गई। इलाज के क्रम में महिला के कपड़े से भी शराब बरामद की गई है।
चर्चा है कि वादा करके प्रेमी मिलने नहीं आया तो महिला शराब पीकर टल्ली हो गई। हालांकि महिला कुछ बोलने की हालत में नही है इसलिए चर्चा की पुष्टि नहीं हो पाई है। बताया गया कि नगर थाना पुलिस को सूचना मिली थी कि गांधी चौक पर एक महिला शराब के नशे में हंगामा कर रही है। इसके बाद मौके पर पहुंचकर पुलिस ने स्टेशन रोड की रहने वाली पूजा कुमारी को गिरफ्तार किया और सदर अस्पताल लेकर आई। अस्पताल कर्मियों की मानें तो महिला ने जरूरत से ज्यादा शराब पी रखी है। जिससे उसकी हालत नाजुक हो गई है। फिलहाल महिला को ऑक्सीजन लगाकर सदर अस्पताल में रखा गया है। नगर थाना के एएसआई एम आलम ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी। जिसके बाद महिला को सदर अस्पताल लाया गया है। जांच के बाद ही मामला स्पष्ट हो पाएगा। वहीं सदर अस्पताल की एक महिला कर्मी ने बताया कि महिला के कपड़े से शराब बरामद किया गया है। वह शराब के नशे में लग रही है। बताते चलें की ड्राई स्टेट में लगातार लोग शराब पी रहे हैं और इस तरह की वीडियो भी सामने आ रही है। वैसे में कहा जा सकता है कि इसमें कहीं न कहीं लापरवाही जिला प्रशासन की है। क्योंकि जिला के मुख्यालय हाजीपुर में आम लोगों को शराब आसानी से उपलब्ध हो जाती है। ऐसे में पुलिस को यह जानकारी नहीं हो पाना पुलिस के ऊपर जरूरी एक सवाल खड़ा करता है।