सिमडेगा जिला पुलिस को नशे के सौदागरों के विरूद्ध एक बार फिर मिली एक बड़ी कामयाबी

सिमडेगा जिला पुलिस को नशे के सौदागरों के विरूद्ध एक बार फिर मिली एक बड़ी कामयाबी, जिला-स्तरीय वाहन चेकिंग के दौरान दो शातिर अन्तर्राष्ट्रीय गाँजा तस्करों को ठेठईटांगर थाना पुलिस टीम ने 149 किलो 400 ग्राम गाँजा की खेप को कमाण्डर जीप में छुपाकर उडीशा से झारखण्ड-बिहार के रास्ते नेपाल ले जाते धर-दबोचा।