खुल गया 20 दिनों से बंद पोलिटेक्निक सड़क,अभी कल्वर्ट के पास पैचवर्क होना बाकी

*धनबाद पथ निर्माण विभाग की ओर से लगभग दो करोड़ की लागत से बेकारबांध से लेकर पॉलिटेक्निक रोड, बाबूडीह खटाल होते हुए बिनोद बिहारी चौक तक सड़क मरम्मत का काम किया जा रहा है।इसमें दो जगह पुलिया और कल्वर्ट का निर्माण हो रहा है। बाबूडीह विवाह भवन से 100 मीटर पहले जिला स्कूल मोड़ के पास दो कल्वर्ट बनने के कारण आगे जाने का रास्ता बंद कर दिया गया था। यहां से लोगों के जाने के लिए रूट डायवर्ट किया गया था। अब यह सड़क चालू कर दी गई है। इसे 17 फरवरी को विधिवत शुरू करने की योजना थी, लेकिन दो दिन पहले ही इसे आम लोगों के लिए खोल दिया गया। इस तरह अब बेकारबांध से बाबूडीह विवाह भवन तक लोगों को आने-जाने में समस्या नहीं होगी। हालांकि अभी कल्वर्ट के पास पैचवर्क होना बाकी है। संभावना है कि दो दिन में पैचवर्क कर लिया जाएगा।
बाबूडीह खटाल होते हुए बिनोद बिहारी चौक के रास्ते भूली, बिरसा मुंडा पार्क, पांडरपाला-वासेपुर जाने के लिए लोगों को अभी भी कुछ इंतजार करना पड़ेगा। बाबूडीह खटाल से ठीक पहले बड़ी पुलिया बन रही है। इसकी वजह से यह सड़क पूरी तरह से ब्लाक है। पथ निर्माण विभाग के कार्यपालक अभियंता दिनेश प्रसाद के अनुसार यह सड़क एक मार्च से बिनोद बिहारी चौक जाने वाली सड़क चालू हो जाएगी। एक सप्ताह में पुलिया बन जाएगी। इसके बाद कुछ दिन सूखने के लिए समय लगेगा। यहां बता दें कि 27 जनवरी से बेकारबांध-बिनोद बिहारी चौक तक सड़क निर्माण हो रहा है। इसकी वजह से रूट डायवर्ट किया गया है।
*रूट डायवर्ट का नहीं है साइन बोर्ड*
पथ निर्माण विभाग ने 10 फरवरी तक सड़क ब्लाक खोलने का लक्ष्य रखा था, लेकिन कार्य अभी तक पूरा नहीं हुआ है। इसकी वजह से इसे बढ़ाकर 17 फरवरी और एक मार्च किया गया। बेकारबांध से बाबूडीह विवाह भवन तक सड़क 17 फरवरी तक और बाबूडीह विवाह भवन से बिनोद बिहारी चौक तक एक मार्च तक सड़क चालू करना था। इसकी वजह से जिला स्कूल से रूट डायवर्ट है। हालांकि यह डायवर्जन पथ निर्माण विभाग की ओर से नहीं किया गया है, बल्कि लोगों ने खुद रास्ता ढूंढ लिया। विभाग ने काम तो शुरू कर दिया, लेकिन सड़क के दोनों ओर किसी भी तरह के डायवर्ट का साइन बोर्ड नहीं लगाया गया है। इससे लोगों को काफी परेशानी हो रही है। जिन्हें भी बिनोद बिहारी चौक होते हुए भूली जाना है तो इसके लिए एक मार्च तक का इंतजार करना पड़ेगा। बिनोद बिहारी चौक जाने के लिए बाबूडीह खटाल के सामने से होकर जाना होगा। यह सड़क जेके सिन्हा मेमोरियल स्कूल यानी बिरसा मुंडा पार्क के पास जाकर निकलेगी।