google.com, pub-9761875631229084, DIRECT, f08c47fec0942fa0
Breaking

डी.ए.वी.कोयला नगर में अंतर सदनीय प्रतियोगिता में पावर पॉइंट प्रदर्शन का आयोजन

 

धनबाद डी.ए.वी. कोयला नगर के जूनियर विंग में अंतर सदनीय प्रतियोगिता के तहत पावर पॉइंट प्रदर्शन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।मौके पर विद्यालय के प्राचार्य एन.एन.श्रीवास्तव , वरिष्ठ शिक्षिका पापिया मुखर्जी , शालिनी पॉल , पम्मी कुमारी, मधुलता, गीता चौबे, मोनी कुमारी, कंप्यूटर शिक्षक बी.के सिंह एवं अन्य शिक्षक उपस्थित थे।सर्वप्रथम विद्यालय के प्राचार्य एन.एन.श्रीवास्तव ने सभी प्रतियोगियों को शुभकामनाएँ देकर उनका हौसला बढ़ाया। तत्पश्चात कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया।उक्त प्रतियोगिता में सभी बच्चों ने अपना श्रेष्ठ प्रदर्शन किया। प्रतियोगिता में नालंदा सदन 74 अंकों के साथ प्रथम स्थान पर रहा।वहीं तक्षशिला सदन 73.5 अंकों के साथ द्वितीय स्थान पर रहा।69 अंकों के साथ विक्रमशिला सदन तृतीय स्थान पर रहा। निर्णायक मंडली के कार्यभार का निर्वहन मौसमी दास एवं नमिता पांडे ने किया। मौके पर विद्यालय के प्राचार्य ने सभी प्रतियोगियों की भूरी -भूरी प्रशंसा की तथा उन्हें बधाई दी ।मंच संचालन विद्यालय की वरिष्ठ शिक्षिका शालिनी पॉल ने किया।कंप्यूटर शिक्षक बी.के.सिंह के कुशल नेतृत्व में,शिक्षिका नीतू कुमारी,मनीषा भट्टाचार्या, निशा कुमारी, प्रेस प्रवक्ता अनिल कुमार व चारों सदनों के सभी सहयोगियों ने अपना विशेष योगदान देकर कार्यक्रम को सफल बनाने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। ज्ञात हो कि विद्यालय के कंप्यूटर शिक्षक वीके सिंह नीति आयोग के द्वारा गठित अटल टिंकरिंग लैब के समन्वयक भी हैं तथा उन्होंने विद्यालय के छात्रों को अनेक प्रतियोगिताओं मैं सफलता दिलाने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है

Related Articles

Back to top button
Close