google.com, pub-9761875631229084, DIRECT, f08c47fec0942fa0
Breaking

चारा घोटाला: फैसला आने के बाद लालू प्रसाद यादव का ब्लडप्रेशर-शुगर बढ़ा, डॉक्टरों ने जताई चिंता

Patna: RJD सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव (Lalu Prasad Yadav) के लिए सोमवार का दिन बेहद भारी रहा. एक तरफ सीबीआई की स्पेशल कोर्ट ने उन्हें चारा घोटाले के सबसे बड़े मामले में पांच साल की सजा सुनाई और साठ लाख रुपये का जुर्माना लगाया, वहीं अदालत का फैसला आने के एक घंटे पहले उनका ब्लडप्रेशर काफी बढ़ गया. ब्लड शुगर का लेवल भी हाई हो गया.

इसे लेकर उनका इलाज कर रही डॉक्टरों की टीम ने चिंता जताई है. लालू प्रसाद यादव के इलाज के लिए बनी छह डॉक्टरों की टीम की अगुवाई कर रहे डॉ विद्यापति ने बताया कि वह सुबह से ही तनाव में थे. उनका ब्लडप्रेशर और ब्लड शुगर नियंत्रित करने के लिए दवाइयों की अतिरिक्त डोज दी गई. खाली पेट में उनका ब्लड शुगर 160 मापा गया, जबकि ब्लड प्रेशर 150/70 रहा.

RIMS में भर्ती लालू प्रसाद हर सुबह पेइंग वार्ड के कॉरिडोर में चहलकदमी करते थे, लेकिन सोमवार को वह अपने कमरे से बाहर नहीं आये. उन्होंने नाश्ते और भोजन को लेकर भी कोई फरमाईश नहीं की. हल्के नाश्ते के बाद उन्हें दवाइयां दी गईं. उन्हें दी जानेवाली इंसुलिन का भी डोज बढ़ा दिया गया है. उनके इलाज को लेकर रिम्स की टीम नई दिल्ली स्थित एम्स के डॉक्टरों से लगातार संपर्क में है. बताया जा रहा है कि अदालत का फैसला आने के करीब दो घंटे बाद लालू प्रसाद यादव ने अपने वकीलों से मशविरा किया. उनके वकील प्रभात कुमार का कहना है कि लालू प्रसाद यादव चारा घोटाले के अलग-अलग मामलों में आधी से अधिक सजा काट चुके हैं. इस आधार पर हाईकोर्ट में उनकी जमानत की अर्जी दायर की जायेगी. उन्होंने कहा कि हाईकोर्ट से राहत मिलने की उम्मीद है.

Related Articles

Back to top button
Close