छठे कॉमन रिव्यू मॉनिटरिंग टीम के रामगढ़ जिले के दौरे का दूसरा दिन
==========
■ परिसदन रामगढ़ में उपायुक्त एवं उप विकास आयुक्त सहित अन्य अधिकारियों के साथ की बैठक
===========
रामगढ़: केंद्र सरकार द्वारा गठित छठे कॉमन रिव्यू मॉनिटरिंग टीम के रामगढ़ जिले के दौरे के दूसरे दिन टीम के सदस्य डॉक्टर हेमंता कुमार उन्मति ने परिसदन रामगढ़ में उपायुक्त रामगढ़ सुश्री माधवी मिश्रा, उप विकास आयुक्त श्री नागेंद्र कुमार सिन्हा सहित अन्य अधिकारियों के साथ विकास कार्यों को लेकर बैठक की। मौके पर उन्होंने योजनाओं के बेहतर संचालन एवं ज्यादा से ज्यादा लोगों को लाभ देने के संबंध में विस्तार से चर्चा के जिसके उपरांत टीम ने रामगढ़ जिले के पतरातू प्रखंड का दौरा किया।
*तमिलनाडु के पूर्व मुख्य सचिव डॉ राजीव रंजन के नेतृत्व में पतरातू प्रखंड के दौरे के दौरान टीम के द्वारा श्यामा प्रसाद मुखर्जी रूर्बन मिशन के तहत हरिहरपुर पंचायत में मत्स्य पालन, माध्यमिक विद्यालयों में संचालित स्मार्ट क्लास एवं मॉडल आंगनबाड़ी सहित विभिन्न योजनाओं का निरीक्षण कर कार्यों का जायजा लिया वहीं उन्होंने बेहतर संचालन एवं ज्यादा से ज्यादा लोगों को लाभ देने के संबंध में अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। इस दौरान रामगढ़ जिले के जिला एवं प्रखंड स्तरीय अधिकारियों सहित अन्य उपस्थित थे।