शूटर अमन सिंह ने कहा- दस दिन में पता चलेगा कि कौन किसको मारेगा ,गोविंदपुर सिटी फ्यूल्स हमला को लेकर आज कोर्ट में हुई पेशी,

धनबाद :- गोविंदपुर सिटी फ्यूल्स पेट्रोल पंप में फायरिंग की घटना को लेकर सोमवार 21 फरवरी को शूटर अमन सिंह की धनबाद कोर्ट में पेशी हुई. वैसे इस कांड में पेशी की तारीख 25 फरवरी को मुकर्रर की गई थी. रांची और चाईबासा जेल में होने के कारण उसकी वर्चुअल पेशी हो रही थी. पिछले दिनों अमन सिंह को चाईबासा जेल से धनबाद जेल शिफ्ट किया गया था, जिसके बाद कोर्ट में पेशी होनी थी. जानकारी हो कि अमन सिंह को रांची होटवार जेल से चाईबासा जेल शिफ्ट किया गया था. अमन सिंह ने चाईबासा थाना प्रभारी निरंजन तिवारी और पूर्णिमा नीरज सिंह के मौसेरे देवर हर्ष सिंह पर धमकी देने का आरोप लगाया था. इसके बाद उसे धनबाद जेल में शिफ्ट किया गया है. वह पूर्व डिप्टी मेयर नीरज सिंह की हत्या सहित कई लोगो से फिरौती मांगने और हमला मामले में आरोपी है.
शूटर अमन सिंह को जेल से कोर्ट लाया गया, जहां पेशी के बाद वापस जेल भेज दिया गया. कोर्ट से जेल जाते समय अमन सिंह ने मीडिया कर्मी को देखकर कहा कि प्रिंस खान मुझे मारेगा कि हम उसे मारेंगे, वह 10 दिन में उसे पता चल जाएगा. बता दें कि वासेपुर में नन्हे हत्याकांड की जिम्मेदारी लेते हुए प्रिंस खान फरार है. इस दौरान कई बार व्हाट्सएप कॉल कर लोगों को धमकी दे चुका है, जिसमें फहीम खान और अमन सिंह को मारने की धमकी भी दे चुका है, जिसका जवाब आज अमन सिंह ने दिया है.