अंचलाधिकारी एवं थाना प्रभारी के विवाद की जानकारी लेने पहुंचे राष्ट्रीय मानवाधिकार एवं अपराध कंट्रोल ब्यूरो के जिला अध्यक्ष

बलियापुर : बीते कई दिनों से अंचलाधिकारी एवं थाना प्रभारी के कोयला छापामारी के विवाद की जानकारी लेने राष्ट्रीय मानवाधिकार एवं अपराध कंट्रोल ब्यूरो के जिला अध्यक्ष समीर शेख आज मंगलवार को बलियापुर थाना प्रभारी श्वेता कुमारी से संपर्क साधा इस दौरान अपनी बातों को रखते हुए राष्ट्रीय मानवाधिकार एवं क्राइम कंट्रोल ब्यूरो के जिलाध्यक्ष समीर शेख ने कहा कि बलियापुर थाना प्रभारी से मामले की गहनता से जानकारी ली गई। साथ ही हुई समीक्षा की माने तो बलियापुर थाना प्रभारी ने अपनी बातों को रखते हुए कहा कि इस मामले की जांच के लिए टीम का गठन किया गया है एवं हर गतिविधियों की जांच हो रही है इसी के साथ थाना प्रभारी श्वेता कुमारी ने मानवाधिकार का हनन को लेकर चर्चा करते हुए कहा कि जब तक उच्च स्तरीय टीम जांच कर उसकी पुष्टि ना हो तब तक किसी के चरित्र की व्याख्या इंटरनेट, मीडिया एवं समाज में इसका प्रचार प्रसार होना मानवाधिकार का हनन होने जैसा है इसी के साथ राष्ट्रीय मानवाधिकार एवं अपराध नियंत्रण ब्यूरो के जिलाध्यक्ष समीर शेख धनबाद महिला सशक्तिकरण पर भी चर्चा करते हुए महिलाओं के संगठन की शक्ति का विस्तार करते हुए नजर आए।