जनता दरबार उपायुक्त ने सुनी सामाजिक सुरक्षा पेंशन, राशन कार्ड, छात्रवृत्ति दिलाने सहित अन्य समस्याएं
मंगलवार को आयोजित जनता दरबार में उपायुक्त श्री संदीप सिंह ने जिले के विभिन्न क्षेत्रों से आए लोगों की समस्याएं सुनी।
एग्यारकुंड दक्षिण से आई हुई एक महिला ने उपायुक्त को बताया कि उनका कच्चा मकान था। जो बरसात के कारण गिर गया है। वह अपने पूरे परिवार के साथ प्लास्टिक के आवरण में जैसे-तैसे कठिनाई से गुजारा कर रही हैं। उन्होंने उपायुक्त से प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत लाभ प्रदान करने का अनुरोध किया।
भागाबांध से आए हुए एक दिव्यांग व्यक्ति ने उपायुक्त को बताया कि वह तथा उनकी पत्नी दोनों दिव्यांग है। उनका गुजारा भजन कीर्तन कर चलता है। उन्होंने अपने पुत्र का नामांकन एक निजी विद्यालय में बीपीएल कोटे के तहत करवाने का अनुरोध उपायुक्त से किया।
सरायढेला से आए हुए एक दंपत्ति ने बताया कि उनके पुत्र एक सहायक शिक्षक है। जिनकी नियुक्ति तोपचाची प्रखंड में हुई है। विद्यालय से इनके घर की दूरी लगभग 40 किलोमीटर है। पिछले 12 वर्षों से लगातार प्रतिदिन 80 किलोमीटर का आवागमन का उनके पुत्र पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ रहा है। साथ ही इस क्रम में दो बार उनके पुत्र दुर्घटना शिकार हो चुके हैं। उनके पुत्र पर ही पूरे परिवार की जिम्मेदारी है। वर्तमान में उनके पुत्र भारी तनाव में हैं एवं उनका उपचार भी जारी है। उक्त दंपत्ति ने अपने पुत्र का स्थानांतरण गृह प्रखंड में करने का अनुरोध उपायुक्त से किया।
इसी प्रकार जिले के विभिन्न क्षेत्रों से आए हुए लोगों ने उपायुक्त को पेंशन, राशन कार्ड, भू अधिग्रहण, मुआवजा भुगतान, छात्रवृत्ति, सड़क की मरम्मत सहित विभिन्न प्रकार की समस्याओं से अवगत कराया।
उपायुक्त ने शिकायतों के निष्पादन के लिए संबंधित पदाधिकारियों को निर्देश दिए।