कर्नाटक की घटना को लेकर बजरंग सेना मोर्चा ने निकाला कैंडल मार्च
कतरास – कर्नाटक में हिजाब के मुद्दे पर एक हिंदू युवा फेसबुक पोस्ट छोड़ने को लेकर रात्रि घर आने के दौरान विशेष समुदाय द्वारा 18वर्ष के युवक श्री राम हर्ष का निर्मम हत्या करने के विरोध में बजरंग सेन मोर्चा झारखंड प्रदेश अध्यक्ष प्रभात मिश्रा, राजन गुप्ता , विवेक हजारी और अन्य सदस्य गण के नेतृत्व में कैंडल मार्च निकाला गया। जो पैदल मार्च करते हुए श्री राम हर्ष को प्रधानमंत्री मोदी सरकार से न्याय दिलाने की मांग को लेकर कतरास शहर क कतरास थाना चौक तक पहुंचा। जहां पर सभा के रूप में तब्दील हुआ। बजरंग सेना प्रदेश अध्यक्ष प्रभात मिश्रा अधिकारी ने कहा कि एक युवा को विशेष समुदाय द्वारा घेर कर हत्या कर देना इस्लामिक आतंकियों को दर्शाता है।
मृत श्री राम हर्ष के परिजनों को न्याय दिलानी चाहिए। हर तरफ हत्याएं हो रही है। कोई भी व्यक्ति सुरक्षित नहीं है। ठीक इसी प्रकार प्रतिमा विसर्जन के दौरान भी युवा रूपेश को मॉब लींचिंग कर नृंशय हत्या कर देना हेमंत सरकार की नाकामी को दर्शाता है। सरकार को तत्काल हत्यारे को गिरफ्तार कर फांसी देनी चाहिए। बजरंग सेना प्रदेश अध्यक्ष प्रभात मिश्रा ने कहा कि युवा पीढ़ी देश का अभिन्नअंग है। युवा का हत्या कर हत्यारा आराम से घूम रहा है। सरकार के कान में जूं तक नहीं रेंग रही है। इस मुद्दे को लेकर कड़ी कार्रवाई लेनी चाहिए। हत्या व बलात्कार को बजरंग सेना कतई बर्दास्त नहीं करेगी। हिंदू युवा हत्यारों को सजा दिलाकर रहेगी। मौके पर