आज फिर कई इलाकों में बदलेगा मौसम, होगी भारी बारिश
नई दिल्ली: एकबार फिर मौसम ने करवट ली है। पश्चिमी विक्षोभ की वजह से कई इलाकों में जहां बारिश हो रही है। जम्मू-कश्मीर, उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश के पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी भी हो रही है। इसके साथ ही पश्चिमी विक्षोभ असर आज अन्य इलाकों में भी दिखाई देगा और भी बारिश होगी। मौसम विभाग ने बुधवार को अपने आधिकारिक बयान में कहा कि जम्मू-कश्मीर, गिलगित, बाल्टिस्तान, मुजफ्फराबाद, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में अगले चौबीस घंटों में हल्की से मध्यम बारिश के साथ-साथ ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी होने की संभावना है।
साथ ही एमआईडी ने अगले 4 दिनों के दौरान पंजाब, उत्तरी हरियाणा और चंडीगढ़ और पश्चिमी उत्तर प्रदेश में अलग-अलग जगहों पर हल्की बारिश होने की संभावना जताई है। दिल्ली और पूर्वी उत्तर प्रदेश में 25 और 26 फरवरी को हल्की बारिश होने की संभावना है।
आईएमडी ने कहा कि बिहार, झारखंड, ओडिशा और पश्चिम बंगाल और सिक्किम में 24 और 25 फरवरी को गरज और बिजली के साथ छिटपुट या मध्यम वर्षा होने की संभावना है। वहीं 24 और 26 फरवरी के बीच अरुणाचल प्रदेश, असम, मेघालय, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा में छिटपुट से व्यापक वर्षा की भी भविष्यवाणी की है। इस उत्तर पूर्वी क्षेत्र में भी 25 फरवरी को गरज और बिजली गिरने की संभावना है।
आईएमडी ने पुष्टि की कि 27 फरवरी को अलग-अलग भारी बारिश की भी संभावना है। मौसम विभाग के ताजा अलर्ट में यह भी बताया कि एक ताजा पश्चिमी विक्षोभ 28 फरवरी से उत्तर पश्चिम भारत को प्रभावित करने की बहुत संभावना है। पश्चिमी विक्षोभ के कारण 28 फरवरी से 2 मार्च के दौरान पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र में छिटपुट से लेकर व्यापक रूप से व्यापक हल्की या मध्यम वर्षा या बर्फबारी होने की संभावना है। वहीं 1 और 2 मार्च को उत्तर-पश्चिम भारत के आसपास के मैदानी इलाकों में अतिरिक्त उष्णकटिबंधीय तूफान के कारण हल्की बारिश होने की भी संभावना है। अगले 05 दिनों के दौरान अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में काफी व्यापक रूप से हल्की या मध्यम वर्षा होने की संभावना है।