पटना के फुलवारी शरीफ के व्यस्ततम मार्ग शहीद भगत सिंह चौक से एम्स जाने वाली रोड में बेतरतीब तरीके से सड़क किनारे ऑटो रिक्शा खड़ी कर सवारियां बैठाने वालों के चक्कर में एक 50 वर्षीय साइकिल सवार मजदूर को ट्रक ने कुचल दिया.
हादसे में साइकिल सवार मजदूर की मौत घटनास्थल पर ही हो गई. वहीं तत्काल शहीद भगत सिंह चौक पर मौजूद पुलिस ने डेड बॉडी को कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. दुर्घटना को अंजाम देकर भाग रहे ट्रक को एम्स रोड में पकड़े जाने की सूचना मिल रही है.गौरतलब हो कि शहीद भगत सिंह चौक के पास बेतरतीब तरीके से ऑटो वाले सवारी बैठाने के चक्कर में सड़क को संकरा कर देते हैं. जिससे इस अति व्यस्त गोलंबर से गुजरने वाले छोटे वाहनों, भारी वाहनों समेत साइकिल और मोटरसाइकिल सवार वालों को जान आफत में डालकर यहां से गुजरना पड़ता है.
इतना ही नहीं ईसीसे यहां जाम से जाम जैसी स्थिति हमेशा बनी रहती है. हालांकि यहां ट्रैफिक पुलिस चेक पोस्ट बना हुआ है, जहां कई पुलिस कर्मी हर वक्त मौजूद रहते हैं. इसके बावजूद बेतरतीब तरीके से ऑटो खड़ा करने वालों पर कोई कार्रवाई नहीं की जाती है.
