बिहार में फिर बदला मौसम का मिजाज, कई जिलों में बारिश की संभावना
बिहार में एक बार फिर से मौसम का मिजाज (Bihar Weather Update) बदल सकता है. बता दे की मौसम विभाग ने बदलाव को लेकर संभावना जताई है. गुरुवार को साइक्लोन (Cyclone) का असर बिहार के कई जिलों में दिख सकता है. इस कारण राजधानी पटना समेत बिहार के दक्षिणी पूर्वी और उत्तरी पूर्वी जिलों में कहीं-कहीं हल्की बारिश (Rain Alert) के साथ बादलों की गरज के साथ बिजली भी चमकेगी आपको बता दे की मौसम विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक शुक्रवार को यानी 25 फरवरी को पटना और पटना से सटे जिलों के अलावा दक्षिणी पूर्वी, उत्तर पूर्वी और उत्तर मध्य जिलों में मौसम में बदलाव देखने को मिल सकता है जबकि शनिवार यानी 26 फरवरी को बिहार के पूर्वी जिलों में कहीं-कहीं हल्की बारिश होगी. बारिश की आशंका जताते हुए यलो अलर्ट जारी किया गया है. बताया जा रहा है की बारिश और मौसम में होने वाले बदलाव के बीच पारा भी चढेगा. चार दिनों तक न्यूनतम तापमान में जहां 2 से 4 डिग्री की बढ़ोतरी होगी तो वहीं माना जा रहा है कि 27 फरवरी से बिहार के कई जिलों का मौसम साफ हो जाएगा. बिहार में पिछले दो दिनों से हवा का रुख भी बदल गया है. मौसम में होने वाले बदलाव से पहले पछुआ हवा की बजाय दक्षिणी पुरवा हवाओं का प्रवाह शुरू हो गया है. बता दे की मौसम में बदलाव का असर बिहार से सटे झारखंड में भी देखने को मिल सकता है. मौसम विभाग ने गुरुवार को रांची, बोकारो, गुमला, हजारीबाग, खूंटी और रामगढ़ में बारिश को लेकर संभावना जताई है जबकि अन्य भागों में मौसम साफ रहेगा. झारखंड की बात करें तो राजधानी रांची समेत कई इलाकों में 24 से 26 फरवरी तक बारिश के आसार हैं. मौसम विभाग के मुताबिक यह बदलाव पश्चिमी विक्षोभ के कारण हो रहा है.