दिल्ली: वायु सेना प्रमुख ने दिया बड़ा बयान, बोले- अंतरिक्ष क्षेत्र में चीन पैदा कर रहा नया खतरा

भारतीय वायु सेना प्रमुख वी आर चौधरी ने कहा कि चीन ने अंतरिक्ष क्षेत्र में हथियारों की दौड़ में नया खतरा पैदा कर रहा है। उन्होंने कहा कि चीन ने अपने अक्षम उपग्रह को दूसरी कक्षा में ले जाने के नवीनतम प्रदर्शन से अंतरिक्ष क्षेत्र को हथियारों की दौड़ बना दिया है। वायुसेना प्रमुख ने ये बातें सेंटर फॉर एयर पावर स्टडीज में जंबो मजूमदार अंतर्राष्ट्रीय सेमिनार ‘एयरोस्पेस पावर में भविष्य की चुनौती’ के उद्घाटन सत्र को संबोधित करते हुए कहीं।