google.com, pub-9761875631229084, DIRECT, f08c47fec0942fa0
Breaking

तेज रफ्तार कार ने सड़क किनारे खड़े ट्रक को मारी टक्कर, चालक सहित दो ने तोड़ा दम, तीन घायल

लालतप्पड़-हरिद्वार हाईवे पर सड़क किनारे खड़े एक ट्रक को तेज रफ्तार कार ने टक्कर मार दी। इससे ट्रक का टायर बदल रहे चालक और कार में सवार एक युवती की मौके पर ही मौत गई। वहीं कार सवार दो युवक और एक युवती गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को एम्स रेफर कर दिया गया। चारों कार सवार नशे में धुत बताए जा रहे थे।

लालतप्पड़ चौकी प्रभारी कविंद्र राणा ने बताया कि सुबह तड़के 3.45 बजे सड़क के किनारे खड़े एक ट्रक पर देहरादून डोईवाला की ओर से आ रही एक कार ने जोरदार टक्कर मार दी। हादसे के समय ट्रक चालक ट्रक का पिछला टायर बदल रहा था। कार की टक्कर इतनी तेज थी कि चालक ट्रक में फंस गया। अंदर फंसे ट्रक चालक को निकालने के लिए जेसीबी की मदद लेनी पड़ी।

कार से बीयर की खाली बोतलें भी बरामद
काफी मशक्कत के बाद ट्रक चालक को बाहर निकाला गया, लेकिन तब तक वह दम तोड़ चुका था। वहीं कार सवार एक युवती की भी मौके पर ही मौत हो गई, जबकि कार सवार दो युवक और एक युवती भी गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को उपचार के लिए एम्स भिजवाया गया है। वहीं मृतक ड्राइवर और युवती के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। चौकी प्रभारी कविंद्र राणा ने बताया कि मृतकों की पहचान मोहम्मद यामीन (36) पुत्र शराफत हुसैन निवासी काशीपुर और खुशी (24) पुत्री महेश प्रसाद बिजल्वाण निवासी बादशाही थौल, जिला टिहरी के रूप में हुई। घायल मोहित (25) पुत्र बिजेंद्र निवासी कलोई, रोहतक, हरियाणा, रुचिका चौहान (23) पुत्री हुकम सिंह निवासी हरर्बटपुर चौक, देहरादून और आदित्य (24) पुत्र रोवीर सिंह निवासी सुवाहेडी बुर्जन, बिजनौर, उत्तर प्रदेश के रूप में हुई। घटना की जानकारी मिलते ही परिजन मौके पर पहुंच गए थे। चौकी प्रभारी ने बताया कि कार में सवार सभी युवक-युवतियां विद्यार्थी हैं। पुलिस को कार से बीयर की खाली बोतलें भी बरामद हुई हैं

Related Articles

Back to top button
Close