google.com, pub-9761875631229084, DIRECT, f08c47fec0942fa0
Breaking

भारतीय_रेलवे_गार्ड_बहुत_ही_तनाव_में_कर_रहे_हैं_काम : प्रमोद सिंह

गोमो : इन दिनों भारतीय रेलवे के गार्ड बहुत हीं तनाव में अपने कार्यों को पूरा कर रहें है जिसके कारण हम सभी गार्डों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है.उक्त बातें गोमो में आयोजित ऑल इंडिया गार्ड काउंसिल के बीसवें बिजीएम के दौरान कही.
उन्होंने कहा कि रेल प्रशासन रेलवे ट्रेन मैनेजर का लाइन बॉक्स को हटाकर ट्रॉली बैग देने जा रही है रेलवे गार्ड को कुली की तरह ट्रॉली बैग ढोना पड़ेगा रेलवे की इस नीति से बॉक्स पोर्टर का पद समाप्त हो जाएगा.रेल प्रशासन को इस आदेश को वापस लेना पड़ेगा. ट्रेन मैनेजर का लाइन बॉक्स को यथास्थिति बने रहने देना होगा.
वहीं गार्ड काउंसिल के राष्ट्रीय अध्यक्ष बी आर सिंह ने गार्ड की समस्याओं का जिक्र करते हुए कहा कि कोडरमा से बरकाकाना तथा कोडरमा से गिरिडीह रेलखंड पर मालगाड़ी के चालक दल तथा गार्ड से सवारी गाड़ियों का परिचालन कराया जा रहा है जो नियम का खिलाफ है,रेलवे में गार्डों के खाली पदों को भरने के संबंध में जिसके वजह से गोमो मुख्यालय में छुट्टी समय पर नहीं मिलती है, रेस्ट नहीं मिलती है उचित विश्राम एवं ड्यूटी का तनाव बराबर बना रहता है तथा रेलवे की भी दुर्घटना होने की संभावना बराबर बना रहता है इस खाली पदों को अति शीघ्र भरा जाए.
वहीं मंडल सचिव राजेश कुमार ने भारतीय रेलवे में गार्डों के ग्रेड पे 4200/ शुरुआत करने के संबंध में कही. उन्होंने कहा कि भारतीय रेल में गार्ड के आठ हजार पद रिक्त है रेल गाड़ियों की संख्या दिन प्रतिदिन बढ़ रही है. रेलवे को निजी करण के नाम पर बेचा जा रहा है.
कार्यक्रम के दौरान सेवानिवृत्त चार गार्डों को विदाई दी गई एवं उनके उज्जवल भविष्य की कामना की गई सरकार ने कहा कि उपस्थित गार्डों ने कहा कि जिस तरह आप लोगों ने अपने कार्यकाल पूरा किया है हम लोग भी अपने कार्यकाल को पूरा करेंगे.
मौके पर जोनल उपाध्यक्ष ए के ठाकुर, दानापुर मंडल सचिव एके पंकज, संयुक्त सचिव प्रेम कुमार गुप्ता, शाखा कोषाध्यक्ष आर एल यादव, सहायक सचिव बी दौसोन्धी, सहायक कोषाध्यक्ष प्रदीप कुमार ,नीतीश कुमार, आदि अपने विचार रखे मौके पर, प्रदीप कुमार , डी0 एन0 दास, आर0 के0पासवान, डी0 पी0 गुप्ता, सी0 के0 सिंह, दिव्य प्रकाश, विशाल कुमार, चंदन कुमार, एस0 के0 मंडल,सुबोध कुमार आदि मौजूद थें.

Related Articles

Back to top button
Close