बिहार के भागलपुर में विस्फोट, 11 की मौत, कई घायल

बिहार के भागलपुर में दर्दनाक हादसा हुआ है। यहां शक्तिशाली विस्फोट हुआ है। इस ब्लास्ट में में 11 लोगों की मौत हो गई। जबकि कई लोग गंभीर रुप से घायल हो गए हैं। बताया जा रहा है कि ये धमाका गुरुवार रात हुआ। धमाके की वजह से तीन मंजिला इमारत जमींदोज हो गया। आसपास के कई अन्य मकान भी क्षतिग्रस्त हुए हैं। बताया जा रहा है कि इस मकान में पटाखे बनाने का कारोबार चल रहा था।
धमाके इतना तेज था करीब एक किलोमीटर तक का पूरा इलाका दहल गया, जबकि धमाके की गूंज 4 किलोमीटर तक सुनाई दिए। धमाके से आसपास के मकान में लगे खिड़की की कांच टूट कर बिखर गए। तातारपुर थानाक्षेत्र के काजवलीचक स्थित नवीन आतिशबाज के घर गुरुवार की रात 11.30 बजे हुए भीषण धमाके में तीन मंजिला मकान के परखचे उड़ गए। पूरा मकान जमींदोज हो गया।

 

घटना की जानकारी पर डीआईजी सुजीत कुमार, डीएम सुब्रत कुमार सेन, एसएसपी बाबू राम भारी पुलिस बलों के साथ मौके पर पहुंचकर घटनास्थल का जायजा लिया। घटनास्थल पर धेराबंदी कराते हुए दो जेसीबी लगाकर मलबा साफ कराने और उसमें दबे लोगों को निकालने का किया जा रहा है। बताया जाता है कि जिस मकान में धमाका हुआ है उस मकान में इससे पूर्व भी साल 2003, 2008 और 2018 में धमाका हो चुका है जबकि 2008 में हुए धमाके में 4 लोगों की जान गई थी।