google.com, pub-9761875631229084, DIRECT, f08c47fec0942fa0
Breaking

जिला विकास समन्वय और निगरानी समिति की बैठक संपन्न,

धनबाद :- जिले में हो रहे विकास के बीच समन्वय स्थापित करना और किए गए कार्यों की निगरानी करना जिला विकास समन्वय और निगरानी समिति (दिशा) की बैठक का उद्देश्य है। यह बातें माननीय सांसद धनबाद श्री पशुपतिनाथ सिंह ने समाहरणालय के सभागार में आज आयोजित दिशा की बैठक की अध्यक्षता करते हुए कही।

उन्होंने कहा जिले की जल समस्या के समाधान के लिए तेजी से काम होना चाहिए। पेयजल योजना की अद्यतन स्थिति का प्रतिवेदन 15 दिन के अंदर सभी जनप्रतिनिधियों को उपलब्ध कराना चाहिए। मनरेगा में कार्यरत मजदूरों का निबंधन होना चाहिए। जहां विकास अधिक होना चाहिए वहां कम हो रहा है इसलिए वैसे कार्य की निगरानी करने की आवश्यकता है।

माननीय सांसद ने सभी योजनाओं का एक मास्टर रजिस्टर बनाने का सुझाव दिया। कहा मास्टर रजिस्टर बनने से एक योजना दो बार नहीं ली जाएगी और समय भी कम लगेगा। ग्रामीण क्षेत्रों में बन रही सड़कों की गुणवत्ता की और ध्यान आकृष्ट कराते हुए कहा खराब सड़कों की प्राथमिकता के आधार पर सूची बननी चाहिए। इससे जहां अच्छी सड़क है वहां पर दुबारा सड़क बनाने में राशि व्यर्थ नहीं होगी।

माननीय सांसद ने टेलीफोन एक्सचेंज रोड की जर्जर सड़क का उल्लेख करते हुए कहा कि यह शहर की महत्वपूर्ण सड़क है। इस सड़क के साथ-साथ चल रही धनबाद झरिया रेलवे लाइन पर एक अतिरिक्त सड़क बनने ट्रैफिक समस्या का समाधान होगा।

माननीय विधायक टुंडी श्री मथुरा प्रसाद महतो ने टुंडी विधानसभा क्षेत्र के नेरो पंचायत में वर्षों से अधूरे पंचायत भवन के निर्माण को शीघ्र पूरा करने का अनुरोध किया। कहा अधूरे पंचायत भवन निर्माण मामले की जांच बीडीओ तोपचांची से कराई गई है। जांच में त्रुटि मिलने पर बीडीओ पर कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए। साथ ही ग्रामीणों को पीएम आवास योजना, सीएम पशुधन योजना इत्यादि का लाभ देने का अनुरोध किया।

बैठक में माननीय विधायक धनबाद श्री राज सिन्हा ने जिला परिषद, हटिया मार्केट, स्टेशन रोड सहित अन्य स्थानों पर हो रहे अतिक्रमण का उल्लेख किया। कहा कि अधिकतर दुकान मालिक अपनी दुकानों को भाड़ा पर लगा दिए हैं। इसके लिए सभी दुकानों की जांच होनी चाहिए। कहा कि सभी वाहनों में स्पष्ट नंबर प्लेट अंकित है कि नहीं यह सुनिश्चित करने के लिए अभियान चलाना चाहिए। भारी वाहनों के चालकों के ड्राइविंग लाइसेंस की जांच होनी चाहिए।

माननीय विधायक निरसा श्रीमती अपर्णा सेनगुप्ता ने कहा कि गर्मी के दिनों में बीसीसीएल, ईसीएल, एमपीएल तथा डीवीसी को क्षेत्र में जल की व्यवस्था करनी चाहिए। छोटे बच्चे और अनुभवहीन ड्राइवर ग्रामीण क्षेत्रों में एमपीएल के भारी वाहन चलाते हैं। इसपर तत्काल रोक लगनी चाहिए।

माननीय विधायक झरिया श्रीमती पूर्णिमा नीरज सिंह ने कहा शहीद निर्मल महतो मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल (एसएनएमएमसीएच) के पीजी ब्लॉक का सदुपयोग होना चाहिए। चांदमारी बस्ती में जमीन बंदोबस्ती के कार्य में तेजी लाने का अनुरोध किया।

माननीय सांसद गिरिडीह के प्रतिनिधि ने ओवरलोडेड भारी वाहनों के परिचालन पर अंकुश लगाने तथा तोपचांची व गोमो में बंद पड़े हाई मास्ट लाइट को शुरू करने का आग्रह किया।

माननीय विधायक सिंदरी के प्रतिनिधि ने श्मशान घाट की व्यवस्था को दुरुस्त करने, गौशाला बीआईटी के पास सड़क के गड्ढे को ठीक करने, टासरा सेल और हर्ल द्वारा संकिर्ण सड़क पर ट्रांसपोर्टिंग को रोकने का अनुरोध किया।

माननीय विधायक बाघमारा के प्रतिनिधि ने मुराईडीह सड़क को बनाने का अनुरोध किया।

बैठक में मनरेगा के तहत निर्मित डोभा, राष्ट्रीय सामाजिक सुरक्षा योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण), राष्ट्रीय ग्रामीण जलापूर्ति योजना, दीन दयाल उपाध्याय ग्राम ज्योति योजना, राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन, सर्व शिक्षा अभियान, बाल विकास एवं समाज कल्याण, दीन दयाल उपाध्याय कौशल विकास योजना, श्यामा प्रसाद मुखर्जी रूर्बन योजना, झारखंड स्टेट लाइवलीहुड प्रमोशन सोसाइटी सहित अन्य योजनाओं की समीक्षा की गई।

बैठक के दौरान उपायुक्त ने कहा कि जनप्रतिनिधियों द्वारा लाए गए मामले पर यथाशीघ्र कार्रवाई की जाएगी। कारवाई के पश्चात जनप्रतिनिधियों को वस्तुस्थिति से अवगत कराया जाएगा।

बैठक में भटिंडा फॉल में नागरिक सुविधा देने, पांडरकनाली तथा पलासी के युवकों को गोताखोर का प्रशिक्षण व सुरक्षा किट देने तथा दुर्घटना को रोकने के लिए फॉल के सामने जाली लगाने का निर्णय लिया गया।

बैठक में माननीय सांसद धनबाद श्री पशुपतिनाथ सिंह, माननीय विधायक टुंडी श्री मथुरा प्रसाद महतो, माननीय विधायक धनबाद श्री राज सिन्हा, माननीय विधायक निरसा श्रीमती अपर्णा सेनगुप्ता, माननीय विधायक झरिया श्रीमती पूर्णिमा नीरज सिंह, माननीय चिरकुंडा नगर पर्षद अध्यक्ष श्री डबलु बाउरी, माननीय सांसद गिरिडीह, माननीय विधायक बाघमारा, माननीय विधायक सिंदरी के प्रतिनिधि, उपायुक्त श्री संदीप सिंह, उप विकास आयुक्त श्री शशि प्रकाश सिंह, सिटी एसपी श्री राम कुमार, निदेशक डीआरडीए श्री मुमताज अली, निदेशक एनईपी श्रीमती इंदु रानी, डीपीओ श्री महेश भगत, विशेष कार्य पदाधिकारी श्री सुशांत मुखर्जी, डीएसओ श्री भोगेंद्र ठाकुर, जिला शिक्षा अधीक्षक श्री इंद्र भूषण सिंह, जिला शिक्षा पदाधिकारी श्रीमती प्रबला खेस सहित सभी विभाग के पदाधिकारी उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button
Close