वाराणसी, आजमगढ़ और सोनभद्र में EVM खराब, वोटिंग बाधित
उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 अपने अंतिम पड़ाव पर पहुंच चुका है. सोमवार को 7वें और आखिरी चरण के लिए मतदान होगा. अंतिम चरण में मतदाता विधानसभा की 54 सीटों पर खड़े उम्मीदवारों का भाग्य 7 मार्च को EVM में बंद कर देंगे. अब तक हुए 6 चरण के चुनाव में लाखों मतदाताओं ने अपनी जिम्मेदारी निभाते हुए सैकड़ों प्रत्याशियों का भविष्य तय कर दिया है, जिसका पता 10 मार्च को चलेगा. यूपी चुनाव के अंतिम चरण (Uttar Pradesh Phase 7 Election) में 2 करोड़ 5 लाख मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. आखिरी चरण के चुनाव में कुल 613 प्रत्याशी मैदान में हैं. इनमें से 75 महिला कैंडिडेट का भाग्य भी सोमवार को ईवीएम में बंद हो जाएगा.हैं. चुनाव आयोग ने 12 हजार से अधिक मतदान केंद्र और 23 हजार से अधिक मतदान स्थल बनाए हैं. मतदान प्रक्रिया सुबह 7 बजे से शुरू होकर शाम के 6 बजे तक चलेगा. इसके साथ जो वोटर्स कतार में होंगे उन्हें वोट डालने का मौका मिलेगा.
सातवें चरण की वोटिंग से पहले उत्तर प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी अजय कुमार शुक्ला ने कहा कि 7 मार्च को 9 जिलों की 54 विधानसभा सीटों पर मतदान होगा. मतदान क्षेत्रों में सुरक्षा की पूरी व्यवस्था है. कोविड संक्रमण को ध्यान में रखते हुए मतदान केंद्रों पर थर्मल स्कैनिंग, सैनिटाइजर, पीपीई किट और मास्क की व्यवस्था की गई है. इसके साथ ही मतदाताओं को कोविड अनुकूल व्यवहार करने के लिए जागरूक भी किया जा रहा है, ताकि वोटर्स सुरक्षित तरीके से मतदान कर सकें.
