लालू जेल में होली मनाएंगे या परिजनों के साथ, फैसला कुछ घंटों मे
रांची
चारा घोटाला मामले में सजायाफ्ता बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव जेल में होली मनाएंगे या घर में परिजनों के साथ, इसका फैसला कुछ घंटों में झारखंड हाईकोर्ट में होगा. हाईकोर्ट में आज लालू की जमानत मामले पर सुनवाई होनी है. 21 फरवरी से लालू सलाखों के पीछे रहते हुए रिम्स में उपचाराधीन है. लालू के खिलाफ 21 फरवरी को सीबीआई की विशेष अदालत ने चारा घोटाले के डोरंडा कोषागार से अवैध निकासी मामले में पांच साल की सजा सुनाई है.
लालू को जमानत देने से संबंधित याचिका उनके वकील देवर्षि मंडल ने चार मार्च को हाईकोर्ट में दाखिल किया था. जिसपर 11 मार्च को सुनवाई तय हुई है. जस्टिस अपरेश कुमार की अदालत में सुनवाई होनी है. बढ़ती उम्र व बीमारियों को आधार बनाकर जमानत की मांग की गई है. बताया जा रहा है कि वह फिलहाल किडनी समेत 17 बीमारियों से जूझ रहे हैं. डॉक्टरों ने बताया है कि उनकी किडनी की स्थिति दिन ब दिन गंभीर ही होती जा रही है. उन्हें फिर से एम्स दिल्ली भेजने की भी चर्चा चली थी.