फर्जी टीईटी प्रमाणपत्र पर नौकरी कर रहे गुरुजी पर कार्रवाई, निगरानी डीएसपी ने सात फर्जी शिक्षक पर दर्ज कराया FIR

मोतिहारी में फर्जी टीईटी पर वर्षो से कार्यरत गुरुजी पर बड़ी करवाई हुई है।निगरानी डीएसपी ने बंजरिया प्रखण्ड में भिन्न भिन्न स्कूलों में कार्यरत सात शिक्षकों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराया है । बंजरिया थाना में प्राथमिकी दर्ज होते ही फर्जी प्रमाणपत्र पर कार्यरत शिक्षकों में हड़कंप मच गया है । बंजरिया थाना पुलिस प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई में जुट गई है।
सूत्रों की मानें तो जिला के भिन्न भिन्न प्रखंडो में अभी भी जिला शिक्षा कार्यालय के मिलीभगत से दर्जनों फर्जी शिक्षक कार्यरत है । कई प्रखंडों के शिक्षा कार्यालय के लिए फर्जी शिक्षक कामधेनु बने हुए हैं। जांच के नाम पर फाइल दबाने व प्रमाणपत्र व मेघसूची बदलने के एवज में वसूली कर अधिकारी व कर्मी मालमाल हो रहे हैं।निगरानी डीएसपी कन्हैया लाल ने बंजरिया प्रखंड के सात शिक्षकों के विरुद्ध फर्जीवाड़ा का प्राथमिकी दर्ज कराया है। बिहार विद्यालय परीक्षा समिति से अंकपत्र जांच में बंजरिया प्रखण्ड के सात नियोजित शिक्षकों का प्रमाणपत्र फर्जी पाया गया है।प्राथमिकी में बताया गया है कि सभी आरोपी शिक्षक बिना परीक्षा में सफल हुए ही अज्ञात व्यक्तियों के साथ मिलकर फर्जीवाड़ा कर नियोजन करवा लिया ।वही वर्षो से विद्यालय में कार्यरत रहे ।जांच में सभी सतो शिक्षक का प्रमाणपत्र फर्जी पाया गया है।डीएसपी निगरानी के आवेदन पर सात फर्जी प्रमाणपत्र पर कार्यरत शिक्षकों पर बंजरिया थाना में प्राथमिकी दर्ज कराया गया है।

इन शिक्षकों पर दर्ज हुई प्राथमिकी

निगरानी डीएसपी के आवेदन पर बंजरिया थाना में नवसृजित प्राथमिक विद्यालय गोबरी के शिक्षिका कुमारी दीप्ति, नवसृजित प्राथमिक विद्यालय रोहिनिया दिनेश प्रकाश, प्राथमिक नव सृजित रोहनिया नया टोला शिक्षिका सीमा कुमारी, नवसृजित प्राथमिक विद्यालय रोहनिया शिक्षिका अंजू कुमारी, नवसृजित प्राथमिक विद्यालय बकुलहर पटेल टोला शिक्षक राकेश कुमार, नवसृजित प्राथमिक विद्यालय शिक्षक अजय कुमार, नवसृजित प्राथमिक विद्यालय गोबरी के शिक्षक अब्दुरहमान पर प्राथमिकी दर्ज कराया गया है।

उक्त सभी शिक्षकों के प्रमाणपत्र फर्जी पाए जाने पर करवाई हुई है ।निगरानी के करवाई से फर्जी प्रमाणपत्र पर कार्यरत शिक्षकों में हड़कम्प मचा हुआ है।