गंगा स्वच्छता पखवाड़ा के तहत गोमिया स्वांग दक्षिणी पंचायत के नउवाहरी तालाब में चला स्वच्छता अभियान

 

■ बीडीओ गोमिया श्री कपिल कुमार/ अंचलाधिकारी श्री संदीप कुमार की अगुवाई में स्थानीय लोगों ने तालाब का किया सफाई, स्वच्छ रखने का लिया संकल्प
================================
बोकारो :- उपायुक्त श्री कुलदीप चौधरी के निर्देशानुसार नमामि गंगे परियोजना के अंतर्गत जिले में गंगा (दामोदर) स्वच्छता पखवाड़ा का आयोजन किया जा रहा है। इसी क्रम में शुक्रवार को गोमिया प्रखंड के स्वांग दक्षिणी पंचायत के नउवाहरी तालाब में स्वच्छता अभियान चलाया गया।

स्वच्छता अभियान की अगुवाई प्रखंड विकास पदाधिकारी गोमिया श्री कपिल कुमार एवं अंचलाधिकारी श्री संदीप कुमार ने किया। उनके साथ स्थानीय पंचायत प्रतिनिधि व काफी संख्या में लोग उपस्थित थे। सभी ने मिलकर तालाब व उसके आस – पास के क्षेत्र में स्वच्छता अभियान चलाया। आस – पास की गंदगी को झाड़ू लगाकर साफ किया।

मौके पर प्रखंड विकास पदाधिकारी गोमिया/ अंचलाधिकारी गोमिया श्री संदीप कुमार ने कहा कि स्थानीय लोग नदियों, बांध – तालाब आदि जल श्रोतों के संरक्षण, स्वच्छता के लिए आगे आएं। इसे स्वच्छ रखना हम सबकी जिम्मेवारी है। हम सब मिलकर प्रखंड के नदियों/बांध/तालाबों आदि जल श्रोतों को स्वच्छ बनाएं।

प्रखंड विकास पदाधिकारी ने उपस्थित लोगों को तालाब/नदियों समेत अन्य जल श्रोतों को स्वच्छ बनाने के लिए संकल्प दिलाया। उन्होंने कहा कि मैं अपने क्षेत्र के गंगा (दामोदर नदी व अन्य जल श्रोतों) तटीय स्थान को साफ-सुथरा रखूँगा एवं यहाँ रहने वाले लोगों को भी गंगा स्वच्छ रखने के लिए प्रेरित करूँगा, मैं गंगा (दामोदर नदी व अन्य जल श्रोत) में कूड़ा कचरा व पॉलिथिन नहीं डालूँगा, मैं पर्यावरण संरक्षण के लिए “सिंगल यूज प्लास्टिक” का प्रयोग नहीं करूँगा, मैं हमेशा कपड़े के थैले का प्रयोग करूँगा, मैं अपने घर के गंदे पानी के निपटान के लिए सोख्ता गड्ढा बनवाऊँगा, मैं गंगा में बची हुई पूजा सामग्री व केमिकल से बनी हुई मूर्तियाँ विसर्जित नहीं करूँगा, मैं बची हुई पूजा सामग्री को पौधों के लिए खाद के रूप में प्रयोग में लाऊँगा, मैं खुले में शौच के स्थान पर शौचालय का प्रयोग करूँगा। इसका उपस्थित सभी लोगों ने दोहराव किया।

शनिवार को नमामि गंगे परियोजना के अंतर्गत गंगा (दामोदर) स्वच्छता पखवाड़ा के तहत नावाडीह अंचल में आमजनों की जागरूकता के लिए चीरूडीह बड़का बांध तालाब की साफ – सफाई/श्रमदान आदि का आयोजन किया जाएगा। उल्लेखनीय हो कि, 16 मार्च से 30 मार्च तक जिले में गंगा (दामोदर) स्वच्छता पखवाड़ा मनाया जा रहा है।