औरंगाबाद जिले में अपराधियों ने एक बार फिर बैंक लूट की घटना को अंजाम दिया है । 5 से 6 की संख्या में पहुँचे अपराधियों ने पुलिस की सुरक्षा व्यवस्था को ठेंगा दिखाते हुये MBGB ( मध्य बिहार ग्रामीण बैंक ) में दिनदहाड़े 2.5 लाख की लूट की घटना को अंजाम दिया है और फरार हो गए । मामला औरंगाबाद जिले के रफीगंज थाना क्षेत्र का है जहाँ MBGB ( मध्य बिहार ग्रामीण बैंक ) के रफीगंज ,कझपा बाजार ब्रांच में अपराधियों ने लूट की घटना को अंजाम दिया है ।घटना के बाद क्षेत्र में दहशत है । मिली जानकारी के अनुसार अपराधी 5 से 6 की संख्या में थे और बैंक पहुँचकर गार्ड को किनारे कर बैंक में दाखिल हो गए और रुपये लूटकर फरार हो गए । लूट की घटना के बाद जैसे ही स्थानीय लोगो की इसकी खबर मिली हो हल्ला शुरू हो गया और रफीगंज थाना को इसकी सूचना दी गई साथ ही औरंगाबाद एसपी को भी घटना की जानकारी दी गई ।
घटना की सूचना के बाद औरंगाबाद एसपी कांतेश मिश्रा स्वयम घटना स्थल पर पहुँचे और मामले की पड़ताल कर रहे है । एसपी ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि 2 लाख 35 हजार रुपये की लूट हुई है। अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस ने अपना कार्यवाई तेज कर दिया है । एसपी ने कहा कि इस घटना में जो भी अपराधी शामिल होंगे वह बच कर नहीं निकल पाएंगे। घटना में जो भी दोषी होंगे उन्हें जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा। अपराधियों के धर पकड़ के लिए जगह-जगह वाहन जाँच लगा दिया गया है ।
