व्यवसाई पुत्र के अपहरण कांड का मुख्य आरोपी छिपादोहर से गिरफ्तार
फिरौती के लिए लातेहार के व्यवसाई पुत्र के अपहरण की रची थी साजिश
व्यवसाई पुत्र के अपहरण कांड का मुख्य आरोपी छिपादोहर से गिरफ्तार
झारखंड
लातेहार जिला मुख्यालय से फिरौती के लिए व्यवसाई के पुत्र के अपहरण मामले में लम्बे समय से फरार चल रहे मुख्य आरोपी को छिपादोहर थाना पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस की गिरफ्त में आया अभियुक्त छिपादोहर थाना के कुचिला गांव का रहने वाला रामचंद्र यादव है।
पुलिस ने बताया कि रामचंद्र ने अन्य अभियुक्तों के साथ मिलकर 3 सितम्बर 2020 को लातेहार जिला मुख्यलाय के बाई पास रोड से व्यवसाई राजकुमार प्रसाद के पुत्र का फिरौती के लिए अपहरण कर लिया था। इस मामले मे लातेहार थाना कांड संख्या- 212/2020 अंकित किया गया था।लातेहार थाना प्रभारी इंस्पेक्टर अमित कुमार गुप्ता ने बताया कि लातेहार पुलिस के द्वारा कांड दर्ज होने के तुरंत बाद ही अपहृत बालक को बरामद कर लिया गया था कांड में शामिल तीन अपराधियों को जेल भेजा गया था। परंतु कांड का मुख्य आरोपी फरार चल रहा था।
उन्होंने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर इस कांड के मुख्य आरोपी रामचंद्र यादव को उसके गांव कुचिला से छिपादोहर पुलिस के द्वारा पकड़ा गया तथा घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल भी बरामद कर लिया गया।
छापामारी में छिपादोहर थाना प्रभारी विश्वजीत तिवारी, पुअनि रंजीत राम और सअनि धर्मेंद्र नाथ राय लातेहार थाना शामिल थे।