नियमित व सामाजिक उत्तरदायित्व के अंतर्गत तथा आजादी के अमृत महोत्सव तहत आयोजन
धनबाद:लालमणि वृद्धा सेवाश्रम कदैया रोड, डाबर ग्राम टुंडी में भारत कोकिंग कोल लिमिटेड ने नियमित सामाजिक उत्तरदायित्व के अंतर्गत आजादी का अमृत महोत्सव के तहत पीभीकेआरएम राव डायरेक्टर पर्सनल सीएसआर डिपार्टमेंट के निर्देशानुसार बीसीसीएल मेडिकल डिपार्टमेंट के सामंजस्य से आश्रम में आश्रय ले रहे वृद्धजनों का स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया.जिसमें 35 वृद्धजनों का कंपलीट हेल्थ चैकअप किया गया. स्वास्थ्य जांच सेवा शिविर में सभी जनों के द्वारा मास्क सैनिटाइजर का प्रयोग किया गया. स्वास्थ जांच सेवा शिविर में उपस्थित बीसीसीएल के बी. एस. घोष जीएम सिविल/सीएसआर ने कहा वृद्धजनों की जांच शिविर अति आवश्यक थी और अब से हर महीने वृद्धजनों की स्वास्थ्य जांच बीसीसीएल सीएसआईआर के तहत करेगी. एक साइकेट्रिक की भी वृद्ध जनों को जरूरत है जो बीसीसीएल के हॉस्पिटल में हर माह प्रोवाइड करेंगे और घर से अलग होने के बाद डिप्रेशन ग्रसित, ब्लड प्रेशर ग्रसित हृदय ग्रसित एवं अन्य रोगों से ग्रसित वृद्धजन अब हर महीने हमारे डॉक्टरों के जांच और जीवन की दिनचर्या में बदलाव के डॉक्टरी मशवरे में रहेंगे और अलग-अलग मर्ज के अनुसार उन्हें मुफ्त दवाइयां भी प्रदान की जाएगी. आश्रम में बीसीसीएल के अधिकारियों ने वृक्षारोपण भी किया.स्वास्थ्य जांच शिविर में गुलाम शाहिद जीएम सिविल, डॉ. आरके कृष्णा एचओडी मेडिकल बीसीसीएल, डॉ.आरके ठाकुर सीएमओ सीएचडी, डॉ. ठाकुर मणि बेसरा मेडिकल विशेषज्ञ, डॉ. निकिता अनूप सीनियर एम ओ, डॉ.विकसित जयपुरयार डिप्टी एमएस, डॉ.आलोक प्रियदर्शी कार्डियोलॉजी डिप्टी सीएमसी बीसीसीएल के पारा मेडिकल स्टाफ, सीएसआर डिपार्टमेंट एवं पीआर डिपार्टमेंट के स्टाफ उपस्थित थे और आश्रम के अध्यक्ष नौशाद गद्दी ने आश्रम के वृद्धजनों के स्वास्थ्य पर ध्यान देने के लिए बीसीसीएल टीम को वृद्धजनों एवं आश्रम प्रबंधन की तरफ से हार्दिक धन्यवाद दिया. शिविर में कार्यकारी अध्यक्ष बी. सुधीर, सचिव डॉ. डी शरण, मो. शरीफ गद्दी, समाजसेवी मधुरेंद्र सिंह सुबल दास समेत अन्य वृद्धजनों के स्वास्थ्य सेवा में सक्रिय थे
