MP: मुरैना में बदमाशों के हौंसले बुलंद, मालगाड़ी का गेट काटकर लूट की कोशिश, ताबड़तोड़ चली गोलियां

मुरैना: मध्य प्रदेश का मुरैना जिला एक बार फिर दहल गया, बदमाशों ने अपने नापाक इरादों को अंजाम देने के लिए इस बार मालगाड़ी को निशाना बनाया। पूरा मामला  सिकरौदा रेलवे स्टेशन का है, जहां पर चोरों ने खड़ी मालगाड़ी का डिब्बा काटकर उसमें लदी शक्कर की बोरियां उतार लींं। बदमाश बोरियां उतार ही रहे थे कि इस बीच मौके पर RPF पहुंच गई। आरपीएफ को देखकर बदमाश बोरियां छोड़कर भागने लगे और RPF पर फायरिंग कर दी। दोनों तरफ से फायरिंग हुई जिसमें एक बदमाश के पैर में गोली लग गई , जिसे पुलिस ने पकड़ लिया तथा जिला अस्पताल में उसे इलाज के लिए भेज दिया।  दरअसल, मंगलवार देर रात गोवा एक्सप्रेस का इंजन फेल हो गया, जिसके बाद सिकरौदा रेलवे  स्टेशन पर इस मालगाड़ी को रोका गया तथा इसका इंजन गोवा एक्सप्रेस में लगाना शुरू कर दिया। इस दौरान मालगाड़ी  खड़ी रही लेकिन दूसरी घात लगाए बदमाशों ने रात में ही मालगाड़ी के सबसे पीछे के डिब्बे का पहला गेट काट लिया और उसका कुंदा काटकर अलग कर दिया जो सुबह RPF को मौके पर पड़ा मिला। गेट काटने के बाद लुटेरों ने उसमें से शक्कर की बोरियां उतारना शुरु कर दिया और उसमें से शक्कर की बोरियां उतारकर वह ले जाने लगे कि तभी उसी वक्त आरपीएफ को पता लग गया और जवान मौके पर पहुंच गए।

बदमाशों ने RPF पर चलाई गोलियां

आरपीएफ ने उन्हें रोकने के लिए ललकारा जिसके बाद बाद बदमाश बोरियों को छोड़कर भागने लगे। लेकिन जैसे ही आरपीएफ ने उनका पीछा तो बेखौफ लुटेरों ने फायरिंग कर दी, जिसपर जवाबी कार्रवाई करते हुए जवानों ने भी उनपर गोलियां दागीं। दोनों तरफ गोलीबारी के बीच एक गोली एक लुटेरे के पैरे में लग गई और वह घायल होकर वहीं पर गिर पड़ा, जिसे RPF ने तुरंत मौके पर पकड़कर इलाज के लिए अस्पताल भेज दिया। बता दें कि बदमाश अंधेरे का फायदा उठाते हुए बोगी के गेट को तोड़कर उसमें रखे चीनी की बोरियों को लूटकर खेतों में छुपाने लगे। इसकी जानकारी रेलवे पुलिस को मिली। सूचना पर पहुंची रेलवे पुलिस पर लुटेरे फायरिंग करने लगे। पुलिस और लुटेरों के बीच सुबह 4 से 5 बजे के बीच रुक-रुक कर कई राउंड फायरिंग हुई। कार्रवाई में एक लुटेरों को गोली लग गई। पुलिस ने लूटेरों को अस्पताल में भर्ती करावाया। वहीं खेतों में छुपाकर रखे चीनी की बोरियों को बरामद करने में जुट गई है। पुलिस आरोपियों को पकड़ने के लिए आगे की कार्रवाई कर रही है।