मधुपुर विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत मारगोमुण्डा प्रखण्ड के महजोरी में अवस्थित झारखंड आवासीय बालिका विद्यालय का निरीक्षण किया. इस दौरान विधालय सभी कमरों सहित कीजन रूम क्लास रूम आवासीय रूम आदि का घुम घुम कर निरीक्षण किया.निरीक्षण दौरान साफ सफाई बालिकाओं खिलाने पिलाने सहित पानी बिजली जेनरेटर आदि की व्यवस्था की बारीकी से जानकारी प्राप्त किया. मौके पर अधिकारियों को विधालय का सत्र चालू करने को लेकर चुस्त दुरुस्त व्यवस्था करने का निर्देश दिया.
कहा कि व्यवस्था मे किसी भी तरह की कमी नहीं होनी चाहिए. अगामी 11 अप्रैल को विधालय का उद्घाटन समारोह का आयोजन किया जाएगा. समारोह में मेरे साथी शिक्षा मंत्री जगन्नाथ महतो जी शिरकत करेंगे. साथ विभाग के अधिकारी भी मौजूद रहेंगे.
मार्च 2020 मे उस समय के तत्कालीन विधायक सह अलपसंख्यक कल्याण मंत्री मेरे पिता मरहूम हाजी हुसैन अंसारी साहब ने भी विधालय को चालू करने को लेकर निरीक्षण किया था.
लेकिन निरीक्षण के पश्चात कोविड का अत्यधिक प्रकोप बढ़ने के कारण विधालय को चालू नहीं कराया जा सका था. कोविड का प्रकोप हटने के बाद मेरे पहल पर विधालय का सत्र को चालू किया जा रहा है. विधालय चालू हो जाने से स्थानीय स्तर पर बालिकाओं को इसका सीधे लाभ मिलेगा