Patna: नवरात्रि (Navratri 2022) के छठवें दिन यमुना जन्म उत्सव के अवसर पर उत्तरकाशी में पुरोहितों ने यमुनोत्री धाम के कपाट खोले जाने का शुभ मुहूर्त निकल दिया है. यमुनोत्री धाम के कपाट 3 मई को दोपहर 12:15 पर श्रद्धालुओं के लिए खुल जाएंगे. जिसके बाद उत्तराखंड स्थित चारों धामों का शेड्यूल भी जारी कर दिया गया है. इससे पहले बद्रीनाथ, केदारनाथ (Badrinath Kedarnath) और गंगोत्री धाम के कपाट खुलने की तारीखें आ चुकी हैं. जिसके बाद उत्तरकाशी, चमोली और रुद्रप्रयाग ज़िलों समेत अन्य जनपदों में चार धाम यात्रा की तैयारियां शुरू हो गई है.
यमुनोत्री धाम को कर्क लग्न, रोहिणी नक्षत्र, अभिजीत मुहर्त, अमृत बेला और अक्षय तृतीया के पावन पर्व पर खोले जाने का फैसला किया गया है. पुरोहितों ने पूरे विधि विधान से पूजा अर्चना कर यह मुहूर्त निकाला. मां यमुना की उत्सव डोली शीतकालीन प्रवास खरसाली से सुबह 8.30 बजे यमुनोत्री धाम के लिए शनिदेव की डोली के साथ जाएगी.
जानें कब कब खुलेंगे किस धाम के कपाट?
बद्रीनाथ धाम के कपाट 8 मई को सुबह 6:15 पर खोले जाएंगे.
केदारनाथ धाम के कपाट 6 मई को सुबह 6:25 पर अमृत बेला में खुलेंगे.
गंगोत्री धाम के कपाट 3 मई को सुबह 11:15 पर अक्षय तृतीया पर्व पर खुलेंगे.
यमनोत्री धाम के कपाट 3 मई को सुबह 12:15 पर अक्षय तृतीया पर्व पर खुलेंगे.
15 अप्रैल तक पूरी हो जाएगी तैयारी
चारधाम यात्रा तैयारी को लेकर बात करते हुए उत्तरकाशी के डीएम मयूर दीक्षित ने अधिकारियों को निर्देश जारी कर दिया है. उन्होंने 15 अप्रैल तक हर हाल में व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने को कहा है. इस दौरान उन्होंने सड़कों को भी दुरुस्त करने को कहा है. वहीं, पैदल मार्ग को भी सफाई करने का निर्देश जारी किया है.