कोल्हान के नये डीआईजी अजय लिंडा. चाईबासा

कोल्हान के नवनियुक्त डीआईजी अजय लिंडा ने पदभार शनिवार को संभाल लिया. अजय लिंडा 2008 बैच के आइएएस अधिकारी है. वे इससे पहले पश्चिम सिंहभूम जिले के एसपी के तौर पर थे. पदभार संभालते ही डीआइजी अजय लिंडा का स्वागत पुलिसकर्मियों ने किया जबकि उन्होंने अपने ही दफ्तर का पहले दिन ही निरीक्षण किया और जो भी कमियां और खामियां है, उसको दूर करने का निर्देश दिया…