खुशखबरी! होमगार्ड जवानों की भर्ती हुई शुरू, जानें पूरी Detail

पटना: बिहार के पूर्वी चंपारण जिले के रहने वालों के लिए बंपर सरकारी नौकरियों में भर्ती शुरू हो गई है. पूर्वी चंपारण में होमगार्ड जवानों की भर्ती करीबन 13 साल बाद आई है, दरअसल, वहां पर वर्ष 2009 में होमगार्ड जवान की वैकेंसी आई थी. उसके बाद अब वर्ष 2022 में आई है. इस बार होमगार्ड के 517 पदोम पर 25 हजार अभ्यर्थियों के आवेदन लिए जाएंगे. इस भर्ती में सीसीटीवी की मदद से पूरी नजर रखी जाएंगी. ताकि इन आवेदनों पर किसी भी प्रकार का भ्रष्टाचार शामिल न हो सकें, पूरी वीडियोग्राफी की मदद से इस पर नजर रखी जाएगी. इसके साथ ही विशेष अधिकारियों की भी तैनाती की गई है.
23 अप्रैल तक ले सकेंगे हिस्सा
वहीं स्थानीय प्रशासन की ओर से शुरू की प्रक्रिया के पहले दिन 8 प्रखंडों के योग्य अभ्यर्थियों ने बहाली प्रक्रिया में हिस्सा लिया. भर्ती प्रक्रिया 23 अप्रैल तक चलेगी. मोतिहारी के गांधी मैदान में होमगार्ड जवानों की भर्ती प्रक्रिया चल रही है. इसके तहत दौड़, लंबी और ऊंची कूद आदि का परीक्षण किया जा रहा है, साथ ही फिजिकल प्रक्रिया संपन्न होने के बाद अभ्यर्थियों का मेडिकल टेस्ट भी लिया जाएगा.