रामनवमी पर कोयलांचल की हाट बाजारों में रौनक,भगवामय हुआ धनबाद

धनबाद : कोरोना संक्रमण काल गुजरने के बाद अब एक बार फिर से रामनवमी के मौके पर धनबाद कोयलांचल के गली मोहल्ले और सड़कों के साथ-साथ बाजारों में रौनक देखने को मिल रही है।
सभी हाट बाजारों भगवा झंडा से पटा पड़ा है। बांस की दुकानोंऔर पूजा भंडारों में भीड़ देखने को मिल रही है। दोपहर हो या शाम या फिर सुबह लोगों की भीड़ इन तमाम सामानों की खरीदारी करने के लिए दुकानों की ओर उमड़ रही है। दुकानदार भी 2 साल तक इंतजार करते रहे लेकिन अब वह समय आ गया है जब उनकी अच्छी आमदनी होगी। कोविड के वजह से पिछले 2 वर्षों से रामनवमी प्रतीकात्मक रूप से मनाई जा रही थी