उपायुक्त की अध्यक्षता में हुई जिला आयुष समिति की बैठक

रामगढ़: शनिवार को उपायुक्त रामगढ़ सुश्री माधवी मिश्रा की अध्यक्षता में जिला आयुष समिति की बैठक का आयोजन समाहरणालय सभाकक्ष में किया गया।
बैठक के दौरान उपायुक्त ने उप विकास आयुक्त एवं जिला आयुष चिकित्सा पदाधिकारी सहित समिति के अन्य सदस्यों के साथ जिला आयुष सोसायटी के गठन हेतु महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा करने के उपरांत आवश्यक निर्देश दिए।
बैठक के दौरान जिला आयुष चिकित्सा पदाधिकारी द्वारा जिला संयुक्त औषधालय रामगढ़ में चिकित्सक एवं कर्मियों की कमी के संबंध में उपायुक्त को सहित समिति के अन्य सदस्यों को जानकारी दी गई। इस संबंध में उपायुक्त ने सिविल सर्जन रामगढ़ को आवश्यकता अनुसार चिकित्सकों की प्रतिनियुक्ति जिला आयुष चिकित्सा कार्यालय रामगढ़ में करने हेतु आवश्यक कार्रवाई करने का निर्देश दिया।
रामगढ़ जिले में पंचकर्म प्रशिक्षण सह सेवा केंद्र के निर्माण हेतु उपायुक्त ने जिला आयुष चिकित्सा पदाधिकारी को आयुष निदेशालय द्वारा प्राप्त निर्देश के आलोक में कार्य करने के संबंध में कई निर्देश दिए।
बैठक के दौरान उप विकास आयुक्त, अध्यक्ष जिला परिषद, अध्यक्ष नगर परिषद, सिविल सर्जन, जिला पंचायती राज पदाधिकारी, जिला शिक्षा पदाधिकारी, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी, डीपीएम जेएसएलपीएस, सहायक जिला जनसंपर्क पदाधिकारी, डीपीएम एनएचएम सहित अन्य उपस्थित थे।