चाकुलिया नगर पंचायत क्षेत्र के कांकड़ीशोल स्थित पद्मश्री जमुना टुडू के आवास पर रविवार को पूर्वी सिंभूम के वन सुरक्षा समिति के सदस्यों की बैठक हुई।

चाकुलिया : चाकुलिया नगर पंचायत क्षेत्र के कांकड़ीशोल स्थित पद्मश्री जमुना टुडू के आवास पर रविवार को पूर्वी सिंभूम के वन सुरक्षा समिति के सदस्यों की बैठक हुई। बैठक में क्षेत्र के जंगल के संरक्षण करने पर विस्तार पूर्वक चर्चा की गई। बैठक में निर्णय लिया गया कि पांच जून को विश्व पर्यावरण दिवस मनाने और समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में झारखंड के राज्यपाल रमेश बेश को आमंत्रित करने का निर्णय लिया गय। बैठक में सभी सदस्य ने जंगल में आग लगाने पर चिंता जाहिर करते हुए कहा कि जंगल में आग लगाने वालो को पकड़ने पर कानूनी कार्रवाई किया जाएगा और जंगल में जीव-जंतुओं का सेंदरा नहीं करने दिया जाएगा। बैठक में वन सुरक्षा समिति के सदस्यों ने कहा कि हांथी के उत्पात को देखते हुए हांथी भगाने के सामान विभाग हर वन सुरक्षा समितियों को उपलब्ध कराये। सभी सदस्यों ने सर्वसम्मति से निर्णय लिया कि दो साल से कोरोना को देखते हुए 5 जून विश्व पर्यावरण दिवस नहीं माना पाए थे। इसीलिए इस वर्ष धूमधाम से मनाया जाएगा। बैठक में चंडी चरण मुंडा, शत्रुघ्न मुंडा, शंकर सोरेन, कुनु सोरेन, सोमबारी मुर्मू, रायमनी हेम्ब्रम, राधिका महतो, गुरुवारी सोरेन, शंभुनाथ मल्लिक, मानसिंह टुडू, गंगाधर महतो, मालती टुडू समेत अन्य उपस्थित थे।