google.com, pub-9761875631229084, DIRECT, f08c47fec0942fa0
Breaking

रामनवमी को लेकर अवकाश पर रोक, निगरानी के लिए पांच वॉच टावर भी बनाए गए

 रांची में रामनवमी शोभायात्रा को लेकर सुरक्षा के तमाम उपाय किए गए हैं. 283 मजिस्ट्रेट, 250 से अधिक पुलिस पदाधिकारी, 2000 से अधिक पुलिस बलों की प्रतिनियुक्ति की गई है. वहीं, सुरक्षा की दृष्टि से शहरी व ग्रामीण इलाकों को कुल 10 जोन में बांट कर मजिस्ट्रेट, पुलिस पदाधिकारी और आश्रु गैस, वेलहेलर व वीडियो कैमरा के साथ पुलिस बल को प्रतिनियुक्त किया गया है. वहीं, त्योहार को सफलता पूर्वक संपन्न कराने को लेकर जिला स्तरीय कार्यालयों के कर्मियों के अवकाश पर डीसी छवि रंजन ने रोक लगा दी है. आम तौर पर ऐसे त्योहार के अवसर पर बिना डीसी की अनुमति को कार्यालय प्रधान अवकाश स्वीकृत कर देते हैं. ऐसे में डीसी ने सभ कार्यालय के प्रधान को स्पष्ट निर्देश देते हुए कहा है कि विशेष परिस्थिति में अवकाश की स्वीकृति सदर एसडीओ की अनुशंसा पर ही अवकाश की स्वीकृति दी जाएगी.
पांच वॉच टावर से भी होगी निगरानी
रामनवमी शोभायात्रा को लेकर शहर के पांच स्थानों पर वाच टावर का निर्माण कराया गया है. अल्बर्ट एक्का चौक, निवारणपुर, एकरा मस्जिद, कर्बला चौक और युनुस चौक डोरंडा में एक-एक वॉच टावर बनाने का निर्देश डीसी छवि रंजन और एसएसपी सुरेंद्र झा की ओर से एनडीसी को दिया गया है. सभी स्थान पर कम से कम 10 फीट की उंचाई के वॉच टावर का निर्माण कराया गया है. प्रत्येक वॉच टावर में एक मजिस्ट्रेट, एक पुलिस पदाधिकारी और पांच-पांच पुलिस पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति की गई है. इस वॉच टावर के माध्यम से भीड़ पर नजर रखी जाएगी. गड़बड़ी करने की कोशिश करने वालों के खिलाफ फौरन कार्रवाई होगी.
अवैध भीड़ लगाने वालों पर होगी कार्रवाई
त्योहार के शांतिपूर्ण संपन्न को लेकर डीसी ने स्पष्ट कहा है कि गैर कानूनी भीड़-भाड़ लगाने वालों पर कार्रवाई करें. उन्होंने प्रतिनियुक्त सभी मजिस्ट्रेट व पुलिस पदाधिकारी को निर्देश दिया है कि अवैध भीड़ के विरुद्ध दंड प्रक्रिया संहिता, पुलिस मैनुअल के साथ राज्य सरकार के द्वारा समय-समय पर निर्गत अनुदेशों का सावधानी पूर्वक अध्ययन करते हुए इसे कठोरता से लागू करेंगे.

Related Articles

Back to top button
Close