Breaking
रामनवमी पर्व के दौरान यातायात प्रबंधन हेतु जिला प्रशासन द्वारा जारी किए गए विशेष दिशा निर्देश
रामगढ़: *रामनवमी पर्व के अवसर पर यातायात प्रबंधन हेतु उपायुक्त रामगढ़ सुश्री माधवी मिश्रा के निर्देश पर अनुमंडल पदाधिकारी मोहम्मद जावेद हुसैन द्वारा विशेष दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं जिसके तहत दिनांक 10/04 2022 (समय 2:00 बजे अपराह्न से 12:00 बजे रात्रि तक) रामगढ़ शहर में मालवाहक गाड़ी/ट्रक/ टेंपो/भारी वाहनों/सवारी गाड़ी इत्यादि के आवागमन को पूर्णत: बंद करते हुए रूट लाइन निम्न प्रकार परिवर्तित किया किया गया है:-**1. किसी भी मालवाहक गाड़ी/ट्रक/टेंपो/भारी वाहनों/सवारी गाड़ी इत्यादि का शनिचरा हाट से लेकर थाना चौक तक और थाना चौक से लेकर शनिचरा हाट तक प्रवेश वर्जित रहेगा।**2. किसी भी मालवाहक गाड़ी या ट्रक/बस का पटेल चौक से कोरिया घाटी, बोंगाबार चौक (भाया सुभाष) चौक तथा कोरिया घाटी, बोंगाबार चौक से पटेल चौक तक प्रवेश वर्जित रहेगा।**3. किसी भी मालवाहक ट्रक/बस का बरकाकाना से लेकर सुभाष चौक तक एवं सुभाष चौक से लेकर बरकाकाना तक प्रवेश वर्जित रहेगा।