पश्चिमी टुण्डी के बंगारो में श्री श्री 108 श्री मारूति नंदन महायज्ञ सह हरि मंदिर एवं बजरंग बली प्राण प्रतिष्ठा यज्ञ की शुभारम्भ

टुण्डी/धनबाद (नवीन चन्द्र सिंह ) – आज दिनांक ,11/04/2022 दिवस सोमवार से शुभारम्भ होकर दिनांक 15/04/2022 दिवस शुक्रवार को श्री श्री 108 मारूति नंदन महायज्ञ सह हरि मंदिर , बजरंग बली प्राण प्रतिष्ठा एवं पांच दिवसीय महायज्ञ की शुभारम्भ हुई ।
महायज्ञ की शुभारम्भ से पूर्व 151 कुंवारी कन्याओं के सहयोग से भव्य कलशयात्रा ढ़ोल- ढाक एवं गाजे – बाजें के संग पुरे हर्षोल्लास के साथ निकाली गई ।
बंगारो यज्ञ स्थल से लगभग चार किलोमीटर दूर गोयदहा गांव एवं नेमोरी गांव के मध्य जोरिया ( छोटी नदी ) घाट के तट पर आचार्य भागीरथ शास्त्री जी एवं श्री पुरूषोत्तम शास्त्री जी के द्वारा वैदिक मंत्रोच्चार कर पुरे विधी विधान के उपरान्त कलशों में जल भरवाकर पुनः यज्ञ स्थल तक चिलचिलाती धूप में उमंग के साथ पदयात्रा कर वापस आकर कलशों को स्थापित किया गया ।
मौके पर मुख्य रूप से उप प्रमुख भवानी देवी, जदयू के प्रदेश सचिव सुमन्त पाण्डेय , जदयू प्रखण्ड अध्यक्ष डाक्टर प्रब़ोध पाण्डेय ,युवा जिला सचिव राजू मंडल , जीतपुर पंचायत मुखिया सोनोदी देवी , सहायक अध्यापक संजय कुमार महतो , नवीन चन्द्र सिंह , मंगल प्रसाद महतो ,सुखन महतो , समाज सेवी सिकन्दर मंडल, राजेन्द्र चौधरी के अलावें यज्ञ समिति के अध्यक्ष सह पूर्व विधायक प्रतिनिधि काली चरण महतों ,यदुनाथ महतो , प्रेमचन्द महतों , चिन्तामणी महतों, , हीरालाल तुरी , मेघवाल तुरी , दिलीप राणा , सुधीर तुरी , सरजू महतों , महेश तुरी एवं परितोष चौधरी के साथ – साथ यज्ञ प्रेमी , ग्रामवासी , जनप्रतिनिधि एवं समाजसेवी के साथ – साथ हजारों हजार की संख्या में रहें उपस्थित ।
कुंवारी कन्याओं एवं यज्ञ प्रेमियों की सुविधा हेतु जगह जगह पर शरबत और स्वच्छ पेयजल की व्यवस्था की गई हैं । खटजोरी निवासी मनोज मंडल , उमेश मंडल एवं किरण देवी की सहयोग से गोयदाहा गांव में शरबत एवं पेयजल की सुव्यवस्था रखी गई थी ।
कलशयात्रा के दौरान मनियाडीह थाना प्रभारी असफाक आलम पुरे दल बल के साथ सुरक्षा की दृष्टिकोण से रहें सजग।।