देवघर के त्रिकूट रोप वे पर बड़ा हादसा हुआ है, कई लोग घायल हैं, NDRF और Airforce की टीम लगातार रेस्क्यू का काम कर रही है,

देवघर के त्रिकूट रोप वे पर बड़ा हादसा हुआ है, कई लोग घायल हैं, NDRF और Airforce की टीम लगातार रेस्क्यू का काम कर रही है, दो MI-17 हेलिकॉप्टर भी रेस्क्यू में लगाए गाए हैं..कई लोग अभी भी फँसे हुए हैं #Deoghar

देवघर त्रिकूट रोपवे हादसा : फंसे पर्यटकों को नहीं निकाल सकी सेना की टीम, वापस लौटी
आइटीबीपी, आर्मी और स्थानीय पुलिस कर रही है प्रयास उपायुक्त और एसपी भी मौजूद*

फंसे लोगों तक हेलीकॉप्टर के जरिये पहुंचने का प्रयास करती रेस्क्यू टीम

देवघर : देवघर जिले के त्रिकूट पहाड़ पर 10 अप्रैल रविवार को रोपवे का तार टूटने के बाद दो की मौत और कई लोगों के घायल होने के बाद परिजनों के बीच हाहाकार मचा हुआ है, जबकि घटनास्थल पर दूसरे दिन सोमवार को भी हाय तौबा मची रही. सोमवार को ट्राली में फंसे पर्यटकों के बचाव के लिए सेना की टीम पहुंची. परंतु कामयाबी नहीं मिली. टीम में शामिल जवानों ने हेलीकॉप्टरों के जरिये फंसे लोगों को निकालने का प्रयास किया. परंतु कोई खास कामयाबी हासिल नहीं होने पर टीम वापस लौट गई. ट्रॉली में अब भी लगभग 48 लोग फंसे हुए हैं. उनके बचाव की तैयारी चल रही है. आइटीबीपी, आर्मी और स्थानीय पुलिस घटनास्थल पर जुटी हुई है. फंसे लोगों को बचाने का हर संभव प्रयास किया जा रहा है. देवघर उपायुक्त और एसपी लगातार फीडबैक ले रहे हैं.

ट्राली में फंसे कुछ बच्चों सहित 48 लोगों को ड्रोन के जरिये भोजन पहुंचाने की कोशिश की जा रही है. सेना के जवानों ने रस्सी के सहारे रेस्क्यू का प्रयास किया. परंतु रोपवे के रस्सी में फंसी ट्रॉली हिलने लगी. विवश होकर आर्मी के जवानों को वापस लौटना पड़ा. इस घटना में दो लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 8 लोग घायल हैं.