PM मोदी और US राष्ट्रपति बाइडेन सोमवार को करेंगे वर्चुअल बैठक

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमेरिकी राष्ट्रपति सोमवार को वर्चुअली बैठक करेंगे और द्विपक्षीय मुद्दों पर वार्ता करेंगे. यूक्रेन और रूस के बीच जारी युद्ध के बीच इस बैठक को महत्वपूर्ण माना जा रहा है. अमेरिका और भारत के बीच अगले हफ्ते 2 प्लस 2 वार्ता भी शुरू होने वाली है, इसमें दोनों देशों के विदेश मंत्री और रक्षा मंत्री के साथ उच्चस्तरीय प्रतिनिधिमंडल शिरकत करेगा. दोनों देशों के नेताओं के बीच यह कूटनीतिक कवायद ऐसे वक्त हो रही है, जब भारत पर रूस से तेल खरीद आगे न बढ़ाने का दबाव पड़रहा है. एक बयान में कहा गया कि दोनों नेता द्विपक्षीय सहयोग की समीक्षा करेंगे और दक्षिण एशिया और एशिया-प्रशांत क्षेत्र में मौजूदा गतिविधियों पर विचारों का आदान-प्रदान करेंगे.