कोलियरी कर्मचारी संघ के बैनर मजदूरों के द्वारा के माध्यम से जन जागरण एवं प्रचार प्रसार किया गया।

गोधर परियोजना पदाधिकारी के मुख्य द्वार एवं धनसार विश्वकर्मा परियोजना के मुख्य द्वार पर धनबाद कोलियरी कर्मचारी संघ के बैनर तले सभी मजदूरों के द्वारा द्वार मीटिंग के माध्यम से जन जागरण एवं प्रचार प्रसार किया गया। क्षेत्रीय सचिव राजेंद्र सिंह ने कहा कि प्रबंधन द्वारा 1 मार्च से 31 मार्च 2022 का भुगतान इस माह करने जा रही है तथा 16 फरवरी से 28 फरवरी 2022 की हाजिरी का भुगतान छूट रहा है प्रबंधन द्वारा टालमटोल की नीति अपनाए हुए हैं महाप्रबंधक कुसुंडा क्षेत्र को एक पत्र के माध्यम से अवगत कराया जा रहा है अगर महाप्रबंधक द्वारा सकारात्मक चर्चा कर भुगतान पर सहमति बनती है । तो ठीक है !नहीं तो मजदूर अपना हक लड़ कर लेना जानता है भारतीय मजदूर संघ संबंध धनबाद कोलियरी कर्मचारी संघ इसमें कभी पीछे नहीं हटेगा मजदूरों के समस्याओं पर हरदम साथ देते आया है और साथ देता रहेगा और 13 दिन का पैसा का भुगतान अवश्य हम कराएंगे! प्रदर्शन में मुख्य रूप से उपस्थित राजेंद्र सिंह क्षेत्रीय सचिव श्री सत्यनारायण यादव उपाध्यक्ष श्री वीरेंद्र कुमार राम श्री राजदेव राम श्री कृष्ण कुमार सिंह क्षेत्रीय। गोधर कोलियरी अध्यक्ष श्री प्रसनजीत राय श्री अशोक कुमार यादव श्री राजाराम पासवान श्री ललित शर्मा श्रीसंतोष कुमार श्री हीरालाल बीपी श्रीनानुमहतो श्री महेंद्र तिवारी श्रीराजू पासवान तथा धनसार विश्वकर्मा परियोजना के श्री रवि रंजन शर्मा श्री भोला पासवान श्री अरुण कुमार झा श्री चंदन चौधरी श्री बजरंगी चौहान श्रीपतराम प्यासी देवी एवं अन्य! तथा गोधर कोलियरी में सैकड़ों की संख्या में श्रमिको की उपस्थिति थी।
राजेंद्र सिंह क्षेत्रीय सचिव
(कुसुंडा क्षेत्र)