रांची. रांची में फिर एक बार मानवता को शर्मसार करने वाली वारदात को अंजाम दिया गया है, जहां 6 हैवानों ने 2 युवतियों को अपने हवस का शिकार बनाया है. रांची गैंगरेप मामले में अब फ्री फायर गेम कनेक्शन भी सामने आ रहा है. बताया जाता है कि एक पीड़िता की फ्री फायर गेम खेलने की लत ही उस पर भारी पड़ गई और इसी वजह से न सिर्फ उसकी अस्मत लूटी गई बल्कि उसकी दोस्त को भी दरिंदों ने हवस का शिकार बनाया. हालांकि पीड़िताओं द्वारा डायल 100 पर जानकारी मिलने के साथ ही इस मामले में पुलिस गंभीर हुई और त्वरित कार्रवाई करते हुए 5 आरोपियों को धर दबोचा गया, जिसमें एक आरोपी नाबालिग बताया जा रहा है.
इस मामले में एक पीड़िता का कहना है कि उसकी ननद जानती थी कि फ्री फायर गेम खेलना उसकी कमजोरी है और इसी कमजोरी का फायदा उठाकर ननद ने उसे देर शाम तक घर में रोके रखा. फिर शाम ढलने के बाद कई युवक वहां पहुंच गए और उनलोगों ने उसके साथ दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया. वहीं इसके बाद पीड़िता से ही कॉल करवा कर उसकी सहेली को बुलाया गया और फिर उसके साथ भी दुष्कर्म किया गया.
ननद ने किया भाभी की अस्मत का सौदा
बता दें, गुरुवार देर रात हुई ये वारदात तुपुदाना के भगवान टोला इलाके की है, जहां युवतियों के साथ हैवानियत की सारी हदें पार को गई. 2 युवतियों के साथ 6 आरोपियों द्वारा दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया गया. घटना के बाद आरोपियों द्वारा युवतियों को जान से मारने की धमकी देते हुए कहा गया कि वो इसकी जानकारी किसी को न दे. दोनों पीड़िताएं जब हैवानों के चंगुल से बचकर निकली तो उन्होंने दुष्कर्मियों को सजा दिलाने को लेकर डायल 100 पर कॉल किया और घटना की जानकारी दी जिसके बाद 3 थानों की पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपियों की गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी करते हुए 5 आरोपियों को धर दबोचा जिसमे 4 बालिग है जबकि एक नाबालिग. वहीं एक अन्य आरोपी की गिरफ्तारी का प्रयास किया जा रहा है. पूरे मामले में पीड़िता की मां ने बताया कि उसकी बेटी की ननद के बुलावे पर उनकी बेटी उनसे मिलने गई थी लेकिन ननद के द्वारा ही उसकी अस्मत का सौदा कर दिया गया.
5 आरोपी हुए गिरफ्तार, एक की तलाश जारी
इस पूरे मामले में रांची सिटी एसपी अंशुमान कुमार का कहना है कि 5 आरोपियों की गिरफ्तारी की गई है और एक अन्य आरोपी की भी तलाश की जा रही है जल्द ही उसकी भी गिरफ्तारी कर लिया जाएगा. पीड़िताओं और आरोपियों दोनों को मेडिकल टेस्ट के लिए भेज गया है और मामले का अनुसंधान किया जा रहा है. बहरहाल इस घटना से एक बार फिर रिश्तों पर से भरोसा उठता नजर आ रहा है. ऐसे में सवाल भी उठता है कि जब अपने ही अपनो की इज्जत का सौदा कर दे तो फिर महिलाएं आखिर खुद को कहां सुरक्षित महसूस कर पाएंगी.