धनबाद: एसएसपी सर अपनी नाकामयाबी छुपाने के लिए दे रहें हैं बचकाना बयान। प्रिंस खान

धनबाद: गैंग_ऑफ_वासेपुर के गैंगस्टर के हौसले इतने बुलंद हो गए हैं कि, वे बेखौफ पुलिस को भी खुले आम चुनौती दे रहें हैं।धनबाद एसएसपी को चुनौती देते हुए। गैंगस्टर प्रिंस खान ने एक बार फिर सोसल मीडिया पर विडियो जारी कर अपनी शान दिखा रहा है। जिसमें वह आराम से हुक्का पिता हुआ दिखाई दे रहा है।और हुक्का पीने के बाद लड़की के साथ पुल खेल रहा है। वीडियो के साथ एक नोट भी लिखा है। जिसमें प्रिंस खान कह रहा है कि देख लीजिए मेरी रोटी पर आफत और हम पूल खेल रहे हैं टाइम पास कर रहें हैं, एसएसपी सर अपनी नाकामयाबी छुपाने के लिए बचकाना बयान दे रहें हैं, मेरे आदमी को क्या जेल भेजिएगा वो तो निर्दोष लोगों को जेल भेज रहें हैं।